गढ़वाल से दुखद खबर, चंद्रशिला ट्रेकिंग के लिए गए यात्रियों पर आसमान से गिरी बिजली
Thunderstorm in Chandrashila दोनों यात्री चंद्रशिला ट्रैक पर ट्रेकिंग के लिए आए हुए थे, इस दौरान वो आसमानी आफत की चपेट में आ गए।
May 20 2023 11:10AM, Writer:कोमल नेगी
पर्वतीय इलाकों में खराब मौसम एक बार फिर मुसीबत बनने लगा है।
Thunderstorm in Chandrashila
शुक्रवार देर शाम रुद्रप्रयाग में तृतीय केदार तुंगनाथ के पास बिजली गिरने की घटना हुई। जिसमें दो यात्री घायल हो गए। सूचना मिलने पर रेस्क्यू टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं और दोनों यात्रियों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भिजवाया। दोनों यात्रियों की हालत फिलहाल सामान्य है। यह घटना शुक्रवार शाम लगभग 7 बजे हुई। बताया जा राह है कि दो यात्री चंद्रशिला ट्रैक पर ट्रेकिंग के लिए आए हुए थे, तभी वो आसमानी आफत की चपेट में आ गए। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ, डीडीआरएफ व चौकी चोपता (थाना ऊखीमठ) पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए दोनों यात्रियों को बचाने के प्रयास शुरू कर दिए। आगे पढ़िए
देर रात तक सघन संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाया गया। स्ट्रेचर की मदद से यात्रियों को पैदल ट्रैक चंद्रशिला-तुंगनाथ होते हुए चोपता लाया गया। बाद में दोनों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। यात्रियों की पहचान हिमांशु पुत्र बालेश्वर प्रसाद उम्र 27 वर्ष और सागर पुत्र जगदम्बा प्रसाद उम्र 22 वर्ष के रूप में हुई। दोनों ही नई टिहरी के घनसाली क्षेत्र में पड़ने वाले गांव चेनिया के रहने वाले हैं। राहत वाली बात ये है कि दोनों यात्रियों की जान बच गई। पुलिस व बचाव टीमों द्वारा समय रहते की गई कार्रवाई के चलते दोनों को समय पर अस्पताल पहुंचाया गया। दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।