image: Kangana Ranaut in Kedarnath Dham

केदारनाथ धाम पहुंची बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत, कहा- यहां मेरी आस्था को बल मिला है

कंगना आम तीर्थ यात्रियों के बीच दर्शन के लिए केदारनाथ धाम पहुंची और यहां तीर्थ यात्रियों तथा तीर्थ पुरोहितों से भी मिली।
May 24 2023 2:01PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड में स्थित बाबा केदारनाथ धाम के भक्त देश दुनिया में फैले हुए हैं। बड़े-बड़े उद्योगपतियों से लेकर फिल्म स्टार और जाने-माने खिलाड़ियों के केदारनाथ धाम पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है।

Kangana Ranaut in Kedarnath Dham

बीते मंगलवार को सुपरस्टार अक्षय कुमार केदारनाथ दर्शन के लिए आए थे। अब बुधवार को फायरब्रांड अभिनेत्री कंगना रनौत ने केदारनाथ धाम के दर्शन किए। अभिनेत्री कंगना ने कहा कि उन्होंने भगवान केदारनाथ से सभी के कल्याण की प्रार्थना की है। उन्होंने कहा कि वो समर्पण भाव से केदारनाथ पहुंची है और यहां आकर सनातन धर्म के प्रति उनकी आस्था को और भी अधिक बल मिला है। कंगना आम तीर्थ यात्रियों के बीच दर्शन के लिए केदारनाथ धाम पहुंची और यहां तीर्थ यात्रियों तथा तीर्थ पुरोहितों से भी मिली। महामंडलेश्वर स्वामी 1008 कैलाश आनंद जी महाराज ने भी कंगना रनौत के साथ भगवान केदारनाथ के दर्शन किए। बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डॉ हरीश गौड़ ने बताया कि अभिनेत्री कंगना रनौत ने केदारनाथ यात्रा व्यवस्था के लिए मंदिर समिति और प्रशासन की भी प्रशंसा की है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home