image: 57 percent candidates did not appear in Uttarakhand UKSSSC exam

उत्तराखंड में युवाओं ने UKSSSC से मुंह मोड़ा, इस बार परीक्षा देने नहीं आए 57 फीसदी अभ्यर्थी

समूह ग परीक्षा लीक के 294 दिनों के बाद उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग ने द्वारा आयोजित कराई परीक्षा, 57 फीसदी बच्चों ने नहीं दिया एक्ज़ाम
May 24 2023 3:34PM, Writer:कोमल नेगी

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यानी कि यूकेएसएसएससी बीते दिनों पेपर लीक की वजह से काफी सुर्खियों में रहा।

candidates did not appear in UKSSSC exam

यूकेएसएसएससीकी के द्वारा आयोजित समूह ग की परीक्षा में पिछले साल पेपर लीक हो गया था जिस वजह से आयोग को परीक्षा रद्द कराने पड़ी। अब आयोग की ओर से कुल 294 दिनों के बाद में आखिरकार समूह ग की परीक्षा का आयोजन करवाया गया। मगर इस बार इस परीक्षा से 57 फीसदी अभ्यर्थियों ने मुंह मोड़ लिया और वे परीक्षा देने नहीं आए। जिले में 12 परीक्षा केंद्रों में 2994 अभ्यर्थी ही परीक्षा देने पहुंचे। बता दें कि यूकेएसएसएससी की ओर से अंतिम बार समूह ग की परीक्षा 31 जुलाई 2022 को कराई गई थी। इसके बाद पेपर लीक के मामले ने तूल पकड़ ली और परीक्षा को रद्द कर दिया गया। आगे पढ़िए

उसके बाद अब 294 दिनों के बाद में सेवा चयन आयोग समूह ग की पदों की लिखित भर्ती परीक्षाएं आयोजित करा रहा है। पेपर लीक मामलों में कई अभ्यर्थियों को बैन करने कद तकरीबन 11 महीने के बाद रविवार को आयोग ने कड़ी सुरक्षा के बीच सचिवालय रक्षक पदों पर परीक्षा कराई। कुमाऊं और गढ़वाल में दो दो शहरों में कुल 62 परीक्षा केंद्र बनाए गए। सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक की परीक्षा के लिए 5628 अभ्यर्थी पंजीकृत थे जिनमें से केवल 2394 अभ्यर्थी ही परीक्षा देने पहुंचे। केवल यही नहीं, सचिवालय रक्षक भर्ती परीक्षा में भी मात्र 68 फ़ीसदी अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। राज्य के 4 जिलों के विभिन्न केंद्रों में गए परीक्षा आयोजित हुई। बता दें कि आयोग ने दिसंबर 2022 में इसे रद्द कर दिया था। 33 पदों के लिए यह परीक्षा हुई थी जिसमें 25800 से अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। रविवार को इस परीक्षा का आयोजन हुआ जिसमें मात्र 9939 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home