उत्तराखंड: रेलवे ट्रैक पर अचानक आया हाथियों का झुंड, रोकनी पड़ी ट्रेन..देखिए वीडियो
रेलवे ट्रैक पर ट्रेन गुजर रही थी, तभी ट्रैक पर हाथियों का झुंड आ गया। लोको पायलट ने हाथियों को देखकर ट्रेन रोक दी और गजराज के जाने का इंतजार करने लगा। देखिए वीडियो
May 24 2023 4:12PM, Writer:कोमल नेगी
उत्तराखंड के नैनीताल-ऊधमसिंहनगर क्षेत्र में आने वाले टांडा रेंज के जंगल हाथियों की पनाहगाह हैं। यहां से रेल लाइन भी गुजर रही है, जो कि हाथियों के लिए खतरनाक है।
uttarakhand railway track elephant video
यहां पर कई बार हादसे भी हुए हैं, जिनमें हाथियों को अपनी जान गंवानी पड़ी। वन्य जीवों को हादसों से बचाने के लिए यहां अभियान भी चलाया गया था। हाल में टांडा रेंज से गुजरने वाले रेलवे ट्रैक पर हाथियों की आवाजाही का एक वीडियो सामने आया है। यहां रेलवे ट्रैक पर रेल गुजर रही थी, तभी ट्रैक पर हाथियों का झुंड आ गया। लोको पायलट हाथियों को देखकर ट्रेन रोक देता है। हाथियों के ट्रैक पार करने के बाद ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना होती है। वायरल वीडियो में हाथी रेलवे ट्रैक को पार कर जंगल की दूसरी और जाते दिखाई दे रहे हैं। आगे देखिए वीडियो
बता दें कि टांडा रेंज के जंगल से होकर गुजरने वाली रेलवे लाइन को पार करते हुए कई हाथी दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं। वन विभाग ने यहां लोको पायलट के साथ मिलकर अभियान भी चलाया था, ताकि हाथियों को रेल हादसों का शिकार होने से बचाया जा सके। इसमें वन कर्मियों ने टांडा रेल मार्ग पर ट्रेन संचालित करने वाले 40 लोको पायलट को हाथियों के आवागमन वाले 11 पॉइंट दिखाए थे और इन पॉइंट पर रेल की रफ्तार धीमी करने का अनुरोध किया था। बता दें कि पिछले साल दिसंबर में यहां ट्रेन की टक्कर से एक हाथी का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया था। अगस्त 2021 में भी आगरा फोर्ट एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक हथिनी और उसके बच्चे की मौत हो गई। इससे गुस्साए हाथियों के झुंड ने करीब आधे घंटे तक ट्रेन का रास्ता रोके रखा था। देखिए वीडियो (वीडियो साभार- हिन्दुस्तान)