image: Rudraprayag Mukul Jamloki passed UPSC exam

रुद्रप्रयाग के मुकुल जमलोकी ने गजब कर दिया, एक नहीं चार बार UPSC परीक्षा में पाई सफलता

Rudraprayag Mukul Jamloki UPSC exam उत्तराखंड के मुकुल जमलोकी ने चौथी बार यूपीएससी की परीक्षा पास कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
May 24 2023 6:59PM, Writer:कोमल नेगी

यूपीएससी की परीक्षा पास करने के लिए युवा एड़ी-चोटी का जोर लगा देते हैं। सालों तक तैयारी करते हैं। दिन में कई-कई घंटे पढ़ाई करते हैं, फिर भी ज्यादातर युवाओं को असफलता का मुंह देखना पड़ता है

Rudraprayag Mukul Jamloki passed UPSC exam

लेकिन उत्तराखंड के मुकुल जमलोकी ने एक नहीं 4 बार इस परीक्षा को पास किया है। इस बार उन्होंने चौथी बार यूपीएससी की परीक्षा पास कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। उनकी इस सफलता से परिवार में जश्न का माहौल है। सोशल मीडिया पर भी खूब बधाईयां मिल रही हैं। मुकुल का परिवार मूलरूप से रुद्रप्रयाग के रविग्राम, फाटा का रहने वाला है। वर्तमान में वह देहरादून के कारगी चौक क्षेत्र में रह रहे हैं। आगे पढ़िए

मुकुल के पिता डॉ. ओमप्रकाश जमलोकी दूरदर्शन में वीडियो एक्जीक्यूटिव हैं। जबकि माता इंदू जमलोकी दिल्ली में सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं। दोनों ही बेटे की अभूतपूर्व सफलता से गदगद हैं। खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। मुकुल की पढ़ाई देहरादून के ब्राइटलैंड स्कूल से हुई है। वो अब तक चार बार यूपीएससी की परीक्षा पास कर चुके हैं और हर बार उन्होंने बेहतर रैंक हासिल की। इस बार मुकुल ने 161 वी रैंक हासिल कर प्रदेश का मान बढ़ाया है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा-2022 परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इस बार शीर्ष पदों पर उत्तराखंड के कई होनहार युवाओं ने दबदबा कायम रखा है। मुकुल जमलोकी इनमें से एक हैं। राज्य समीक्षा टीम की ओर से उन्हें शुभकामनाएं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home