image: Snakes came out of ATM in Ramnagar Uttarakhand

उत्तराखंड: यहां ATM से नोट की जगह निकलने लगे सांप, नजारा देखकर दंग रह गए लोग

ये खबर आस-पास फैली तो लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोग एटीएम से दूर भागने लगे। आगे पढ़िए पूरी खबर
May 27 2023 2:31PM, Writer:कोमल नेगी

सोचिए आपने पैसे निकालने के लिए एटीएम में कार्ड डाला और वहां से नोट की जगह सांप निकलने लगे...सोचकर ही सिहरन हुई ना, लेकिन ऐसा सच में हुआ है।

Snakes came out of ATM in Ramnagar

मामला सरोवर नगरी नैनीताल का है। यहां भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम से पैसे की जगह अचानक सांप निकलने लगे। ये खबर आस-पास फैली तो लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोग एटीएम से दूर भागने लगे। बाद में सर्प विशेषज्ञ मौके पर पहुंचे और सांप के बच्चों को एटीएम से बाहर निकाला। एटीएम से कोई एक-दो नहीं बल्कि पूरे 10 सांप निकले थे, जो कि जहरीले भी थे। ऐसा होने पर मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना नैनीताल के रामनगर की है। यहां बुधवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब एसबीआई के कोसी रोड स्थित एटीएम से पैसे की जगह सांप के बच्चे निकलने लगे। एटीएम से सांप निकलने से पैसे निकालने के लिए लगी लोगों की लाइन में खलबली मच गई और लोग भागने लगे।

एटीएम के सुरक्षा गार्ड नरेश डालाकोटी ने बताया कि शाम के वक्त कुछ लोग एटीएम से पैसे निकालने आए थे। इस दौरान एक व्यक्ति ने अपना कार्ड मशीन में डाला तो मशीन के निचले हिस्से में सांप दिखाई दिया। इससे पैसे निकालने आया आदमी बुरी तरह डर गया। उसने गार्ड और दूसरे लोगों को जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर भगदड़ मच गई। बैंक कर्मचारियों-अधिकारियों में भी दहशत का माहौल बन गया। बाद में सेव द स्नेक वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष एवं सर्प विशेषज्ञ चंद्रसेन कश्यप मौके पर पहुंचे और किसी तरह सांप के बच्चों को एटीएम से निकाला। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान एटीएम के अंदर से एक के बाद एक सांप के 10 बच्चे निकाले गए। सांप के बच्चे जहरीले हैं। बैंक के अधिकारियों ने किसी अनहोनी की घटना को देखते हुए एटीएम को कुछ देर के लिए ताला लगाकर बंद कर दिया था। सांप के बच्चों को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home