image: uttarakhand high school board result topper sushant story

उत्तराखंड: पिता चलाते हैं फर्नीचर की दुकान, बेटे ने बोर्ड परीक्षा में टॉप किया उत्तराखंड

छोटे से गांव में रहने वाले सुशांत ने हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में 99 प्रतिशत अंक लाकर इतिहास रचा है।
May 27 2023 2:47PM, Writer:कोमल नेगी

लोग अक्सर ये सोचते हैं कि बिना महंगे कोचिंग संस्थानों और ट्यूशन के परीक्षा में सफलता नहीं पाई जा सकती

uttarakhand high school board topper sushant

लेकिन टिहरी के होनहार छात्र सुशांत चंद्रवंशी ने इसे गलत साबित कर दिया। सुशांत ने हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में 99 प्रतिशत अंक लाकर इतिहास रचा है। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। जिसमें टिहरी जिले के थौलधार भागीरथी उच्चतर माध्यमिक विद्या मंदिर कंडी-छाम के छात्र सुशांत चंद्रवंशी ने टॉप किया है। खास बात ये है कि सुशांत ने यह सफलता बिना किसी ट्यूशन के हासिल की। वो सेल्फ स्टडी के दम पर हजारों छात्रों को पीछे छोड़ते हुए 99 फीसदी अंक पाने में सफल रहे। सुशांत मूलरूप से बिहार के बेतिया के रहने वाले हैं।

उनके पिता ध्रुव प्रसाद चिन्यालीसौड़ बाजार में फर्नीचर की दुकान चलाते हैं। मां ललिता देवी गृहणी हैं। सुशांत ने बताया कि वो बगैर ट्यूशन के खुद ही परीक्षा की तैयारी करते रहे। रोजाना 4 से 5 घंटे तक पढ़ाई कर उन्होंने कठिन विषयों में महारत हासिल करने की कोशिश की। उनकी बड़ी बहन पॉलिटेक्निक कर रही है। जबकि सुशांत भविष्य में सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं। सुशांत ने गणित विषय में पूरे 100 नंबर पाए हैं। जबकि विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत में 99-99, हिंदी में 98 और अंग्रेजी में 95 नंबर हासिल किए हैं। बता दें कि उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में इस बार टिहरी गढ़वाल के सुशांत चंद्रवंशी ने 99.0 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया। जबकि इंटरमीडिएट में जसपुर ऊधमसिंहनगर की तनु चौहान ने 97.60 प्रतिशत अंक पाकर शीर्ष स्थान हासिल किया है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home