image: haryana boys beat old age women in rishikesh shyampur

उत्तराखंड: HR नंबर कार को ओवरटेक किया तो लड़कों ने बुजुर्ग महिला का हाथ तोड़ दिया

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
May 28 2023 4:08PM, Writer:कोमल नेगी

ऋषिकेश में कार सवार युवकों ने बुजुर्ग दंपति के साथ मारपीट की।

haryana boys beat old age women in rishikesh

घटना में बुजुर्ग महिला का हाथ टूट गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली के रहने वाले बुजुर्ग दंपति ऋषिकेश घूमने आए थे। 67 वर्षीय इंद्रराज पोपली के साथ उनकी 65 वर्षीय पत्नी ऋतु पोपली अपनी कार से श्यामपुर रेलवे फाटक पार करने के बाद ऋषिकेश की तरफ आ रहे थे। पीड़ित बुजुर्गों का कहना है कि रेलवे फाटक से ही हरियाणा नंबर की एक कार उनकी कार को बार-बार ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी। आगे पढ़िए

जिस वजह से बुजुर्ग दंपति को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। तभी आरटीओ के पास बुजुर्ग दंपति ने अपनी कार रोकी और कार सवार युवकों से ट्रैफिक को देखते हुए वाहन ओवरटेक न करने को कहा। जिसके बाद हरियाणा नंबर की कार में सवार दो युवकों ने बुजुर्ग दंपती के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान महिला का हाथ टूट गया। मारपीट के बाद आरोपी युवक फरार हो गए। पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश के लिए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी के जरिए आरोपी युवकों की पहचान की कोशिशें जारी हैं। कार नंबर का पता लगाया जा रहा है, ताकि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home