उत्तराखंड के अभिलाष थपलियाल बधाई के पात्र हैं, कांस फिल्म फेस्टिवल में छोड़ी देवभूमि की छाप
एसके सर अका अभिलाष थपलियाल ने कैन्स फ़िल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर बिखेरा उत्तराखंड के ऐपण का जादू
May 28 2023 5:57PM, Writer:कोमल नेगी
एसके सर को जानते हैं न आप? वही एसके सर जिनकी क्लास का हर कोई फैन है।
Abhilash Thapliyal in Cannes Film Festival
टीवीएफ एस्पिरेन्ट् फेम और ओटीटी के बाद बॉलीवुड में कदम रख चुके उत्तराखंड के अभिलाष थपलियाल आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। अभिलाष थपलियाल ने एक बार फिर अपने टैलेंट से उत्तराखंड का परचम विदेश में लहरा दिया है। बालीवुड अभिनेता अभिलाष थपलियाल ने पेरिस में हो रहे कान्स फिल्म फेस्ट फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर अपना जादू बिखेर दिया है। कान्स के रेड कार्पेट लुक के लिए अभिलाष ने काले रंग के कुर्ते के साथ ऐपण डिजाइन वाला स्टोल पहना, जिसे ऐपण गर्ल मीनाक्षी खाती ने डिजाइन किया था। ऐपण उत्तराखंड की एक ट्रेडिशनल आर्ट है जो कि नौजवानों को खूब लुभा रही है। एक्टर अभिलाष थपलियाल ने ऐपण डिज़ाइन का स्टोल पहनकर सबको खूब आकर्षित किया। अभिलाष चाहते थे कि फैशन की राजधानी के नाम से मशहूर कांस के रेड कार्पेट पर जब वो पहली बार जाएं तो अपने साथ उत्तराखंड की पहचान को भी ले जाएं।
अभिलाष ने अपना यह छोटा-सा प्रयास उत्तराखंड के निवासियों को समर्पित किया है। इस स्टोल को डिजाइन करने वाली रामनगर निवासी मीनाक्षी खाती का कहना है अभिलाष की टीम ने ऐपण डिजाइन के लिए संपर्क किया था स्टोल के बार्डर पर हमने लहरिया बनाई है, जो जीवन में निरंतरता, प्रगति, सुगंध और सुंदरता का संदेश देती है। इसके साथ ही मैग्पाई चिड़िया बनी है, जो खुशहाली का प्रतीक है। बता दें कि अभिलाष का लुक इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है और कई लोगों को आकर्षित कर रहा है। उत्तराखंड निवासी रेडियो जाकी एवं अभिनेता अभिलाष थपलियाल अनुराग कश्यप की फिल्म ‘कैनेडी’ में महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं। अभिलाष का सफर रेडियो से शुरू हुआ, और फिर लीग कबड्डी से लेकर ओटीटी और अब बॉलीवुड तक जा पहुंचा है। अभिलाष के बारे में कभी विस्तार से चर्चा करेंगे, फिलहाल तो उनको इस बड़े मुकाम पर पहुंचने की शुभकामनाएं।