ये है 6,500 रुपये का धांसू स्मार्टफोन...फिंगरप्रिंट सेंसर, 2 GB रैम, 13 MP कैमरा और भी बहुत कुछ...
Jun 1 2017 3:46PM, Writer:मीत
देखा जा रहा है कि टेक वर्ल्ड में लगातार नए नए स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं। बाजार में सस्ते स्मार्टफोन की बढ़ा सी आ गई है। इसलिए एक बार फिर से स्मार्टफोन की दुनिया में तहलका मचाने के लिए एक बेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च हुआ है। बाजार में Meizu M5 लॉन्च हो गया है। इस स्मार्टफोन की खूबियां बेमिसाल हैं। चलिए सबसे पहले आपको इस फोन की स्पेसिफिकेशन के बारे में बता देते हैं। इस स्मार्टफोन में 5.2 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा इस फोन में 2 जीबी की रैम दी गई है। स्टोरेज की बात करें तो इसकी इंटरनल मेमरी 16 जीबी की है। आप इसे 64 जीबी तक एक्सपेंड कर सकते हैं। कैमरा के लिहाज से भी ये स्मार्टफोन बेहतरीन है। इसमें 13 मेगापिक्सल का बैक कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। बैटरी के लिहाज से भी ये स्मार्टफोन शानदार कहा जा सकता है।
इसमें 3070 एमएएच की बैचरी दी गई है। ये स्मार्टफोन 1 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी 6750 प्रोसेसर पर रन करता है। कीमत की बात करें तो इसकी कीमत मजह 6599 रुपये तय की गई है। ये एंट्री लेवल स्मार्टफोन है और इसमें ऐसे फीचर्स डाले गए हैं, जो बाजार में खलबली मचाने का दम रखते हैं। इससे पहले शाओमी ने रेडमी 4 लॉन्च किया था। इसमें भी ऐसी ही फीचर्स थे। शाओमी का रेडमी 4 बिक्री के तमाम रिकॉर्ड्स तोड़ता जा रहा है। Meizu M5 देखने में काफी स्टाइलिश लगता है। इसके अलावा इसे प्रीमियम लुक भी दिया गया है। इसकी स्क्रीन के नीचे आपको सिर्फ एक होम बटन दिखेगा। इसके कर्व्स इस तरह से दिए गए हैं, जैसे कि आईफोन में दिखते हैं। फोन के डिजाइन पर बेहतरीन काम किया गया है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसे बाजार से अच्छा रेस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है। उम्मीद तो ये भी है कि ये फोन तमाम रिकॉर्ड्स अब अपने नाम कर सकता है।
इसके साथ ही खास बात ये है कि इस फोन में आपको फिंगर प्रिंट सेंसर भी मिलेगा। अच्छी बात ये है कि इसकी बैटरी कूल है। चार्जिग के दौरान ये बैटरी गर्म नहीं होती। कहा जा रहा है कि इसके कैमरा बेहतरीन रिजल्ट दे रहे हैं। इसके साथ ही इस फोन का म्यूजिक साउंड हेडफोन में आपको अच्छा एक्सपीरियंस देगा। इसकी बैटरी की मदद से आप 24 घंटे लगातार बात कर सकते हैं। हालांकि इसमें क्विक चार्ज का ऑप्शन नहीं दिया गया है। कुल मिलाकर कहें तो 6,500 की रेज में आपके लिए ये एक बेस्ट स्मार्टफोन साबित हो सकता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस स्मार्टफोन यानी Meizu M5 के बिकने के पूरे चांस हैं। खासकर उन लोगों के लिए ये स्मार्टफोन बेहतरीन साबित हो सकता है, जो कम कीमत में बेहतरीन लुक, शानदार फीचर्स और बेहतरीन स्पेसिफिकेशन तलाशते हैं। तो देर मत कीजिए, ये स्मार्टफोन हर लिहाज से शानदार है और आपके स्मार्टफोन एक्सपीरियंस को बदल सकता है।