दिल्ली से उत्तराखंड पहुंची रेसलर्स के आंदोलन की आग, गंगा नदी में अपने मेडल्स बहाने आए
बड़ी खबर: गंगा नदी में मेडल्स बहाने हर की पौड़ी पहुंचे रेसलर्स, हरिद्वार पहुंचे नरेश टिकैत ने पहलवानों को मनाया
May 30 2023 8:27PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
दिल्ली के जंतर-मंतर पर पिछले करीब एक महीने से धरना दे रहे पहलवानों को वहां से हटा दिया गया है, लेकिन यह मामला इतनी जल्दी शांत होता नहीं दिख रहा है।
Delhi Wrestlers came to Haridwar
केंद्र सरकार उनकी सुध नहीं ले रही है। आज पहलवानों ने हरिद्वार में अपने मेडल गंगा नदी में प्रवाहित करने का ऐलान किया था, लेकिन किसान नेता नरेश टिकैत ने उन्हें मना लिया है। फिलहाल मेडल नहीं बहाए जाएंगे। दरअसल कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना दे रहे पहलवानों ने दावा किया है कि वह अपने मेडल गंगा में बहाने जा रहे हैं। इसके लिए वह हरिद्वार में हर की पौड़ी पहुंच चुके हैं। उन्हें मनाने के लिए किसान नेता नरेश टिकैत भी हरिद्वार पहुंच गए हैं। इससे पहले पहलवान बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर कहा था कि वह मेडल को गंगा में बहाने जा रहे हैं, क्योंकि जितना पवित्र गंगा को माना जाता है, उतनी ही पवित्रता से मेहनत कर उन्होंने मेडल हासिल किए थे। गंगा में मेडल बहाने के बाद रेसलर्स दिल्ली में स्थित इंडिया गेट पर आमरण अनशन भी करेंगे।