image: Uttarakhand Pushkar Singh Dhami cabinet meeting decision 31 May

अभी अभी: धामी कैबिनेट में लिए गए बड़े फैसले, 2 मिनट में पढ़ लीजिए

देहरादून में धामी कैबिनेट की मीटिंग खत्म हो गई है। इस मीटिंग में 13 प्रस्तावों पर मुंहर लगाई गई है। आप भी पढ़ लीजिए Uttarakhand cabinet meeting decision 31 May
May 31 2023 1:06PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

देहरादून में धामी कैबिनेट की मीटिंग खत्म हो गई है। इस मीटिंग में 13 प्रस्तावों पर मुंहर लगाई गई है। आप भी पढ़ लीजिए Uttarakhand cabinet meeting decision 31 May विकास प्राधिकरण में नक्शा पास करने के लिए संविदा पर रखा जायेगा स्टाफ
आवास विभाग में भू संपदा नियमावली में संशोधन किया गया
नियोजन विभाग अब दिसंबर विधानसभा के द्वारा बजट पास होने के बाद जिला योजना का बजट की देगा जानकारी
नवीन चकराता टाउन शिप बनाने क़ो लेकर हुआ फैसला। इसमें 40 गाँव होंगे। पुरोड़ी नागताथ से यमुना नदी तक इसका फैलाव होगा
पर्यटन विभाग में 37 पद बढ़ाए गए
राज्य निर्वाचन आयोग की नियमावली में संशोधन किया गया राज्य निर्वाचन आयुक्त अब 6 साल तक रह सकेंगे पहले 5 साल था आगे पढ़िए
>आवास विभाग प्राधिकरण क़ो दोबारा जीवित किया गया हैं नक्शा स्वीकृति केलिए आउट सोर्सिंग के माध्यम से नियुक्ति होगी
आवास विभाग में रेरा की एफिलिएटिड अथॉरिटी, अब डिफॉल्टर पर होगी कार्रवाई
डिस्ट्रिक्ट प्लानिंग कमेटी क़ो लेकर बड़ा फैसला लिया गया। अब बजट पास होते ही माह में ही वित्त विभाग जिलों का आउटले जारी कर देगा
केदारनाथ धाम में 4 चिंतन शिविर बना रहे हैं। केदारनाथ विकास प्राधिकरण ने 75 लाख की फीस लगाई गई थी इसे माफ़ कर दिया गया
उच्च शिक्षा विभाग में बड़ा फैसला..मेधावी बच्चों को भी मिलेगी छात्रवृति। मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना हुई शुरू। 2023 -24 में शुरू होगी ये छात्रवृति


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home