अभी अभी उत्तराखंड से आई बड़ी खबर, CM की सुरक्षा में तैनात कमांडो ने खुद को गोली मारी
CM Security Commando Pramod Rawat suicide देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा में तैनात कमांडो ने की आत्महत्या कर दी।
Jun 1 2023 4:22PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर सामने आई है।
CM Security Commando Pramod Rawat suicide
देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा में तैनात कमांडो ने की आत्महत्या कर दी। बताया जा रहा है कि जवान पौड़ी गढ़वाल का रहने वाला था। खबर ये भी है कि कमांडो ने छुट्टी ना मिलने के चलते की आत्महत्या की है। जवान का नाम प्रमोद रावत रावत था और वो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी किस सिक्योरिटी में तैनात था। बताया जा रहा है कि प्रमोद रावत के परिवार में भागवत था। इस वजह से गार्ड लगातार छुट्टी मांग रहा। लगातार बात करने के बाद भी जब जवान को छुट्टी नहीं मिली तो उसने बैरक में खुद को गोली मारकर की खुदकुशी। प्रमोद रावत सीएम आवास से राजभवन के बीच बने बैरक में रहता था। खबर के बाद मौके पर हड़कंप मचा हुआ है और बड़े अधिकारी मौके के लिए हुए रवाना हो गए हैं।