उत्तराखंड में भीषण हादसा: कॉलेज के दो छात्रों की बाइक का एक्सीडेंट, घर के इकलौते बेटे की मौत
हल्द्वानी: आम्रपाली कॉलेज के दो छात्रों का हुआ बाइक एक्सीडेंट, एक की दर्दनाक मौत, घर का था इकलौता चिराग
Jun 3 2023 2:56PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
उत्तराखंड के हल्द्वानी से सड़क हादसे की बुरी खबर सामने आ रही है।
Haldwani Amrapali College student Manas death
यहां बुधवार रात को दर्दनाक हादसा हो गया। हल्द्वानी के हल्दूचौड़ में देर रात बीच सड़क पर आम्रपाली कॉलेज के दो छात्र लहूलुहान अवस्था में मिले। दोनों ही छात्रों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल पहुंचाने पर एक छात्र की मौत हो गई जबकि दूसरा छात्र घायल है। दरअसल तल्लीताल भीमताल निवासी 22 वर्षीय मानस शाह हल्द्वानी में कमरा किराए पर लेकर रहता था। वह आम्रपाली कालेज में होटल मैनेजमेंट कर रहा था और थर्ड ईयर का छात्र था। आगे पढ़िए
पुलिस के अनुसार बुधवार की रात मानस अपने दोस्त पंकज निवासी बेरीनाग के साथ बाइक पर हल्दूचौड़ गया था। देर रात दोनों सड़क पर लहूलुहान मिले। दोनों को घायल अवस्था में देखकर वहां मौजूद लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। डाक्टर ने मानस को मृत घोषित कर दिया। पंकज की हालत नाजुक होने पर उसे डा. सुशीला तिवारी अस्पताल में रेफर किया गया है। पुलिस मौत का कारण दुर्घटना मान रही है। मानस के घर में हादसे के बाद से हड़कंप मच गया है। मानस घर का इकलौता बेटा था और स्वजनों का लाडला था। उसकी मौत की सूचना पर देर स्वजन हल्द्वानी पहुंच गए थे। उनका रो रोकर बुरा हाल है।