Dehradun news: 12 साल के मासूम खेल-खेल में पहना कुत्ते का पट्टा, दम घुटने से हुई मौत
घटना के बाद पीड़ित परिवार में कोहराम मचा है। खेल-खेल में घर का इकलौता चिराग बुझ गया। बच्चे की मां बेसुध हालत में है।
Jun 3 2023 3:59PM, Writer:कोमल नेगी
देहरादून में 12 साल के बच्चे ने खेल-खेल में फांसी लगा ली। इस हादसे में बच्चे की जान चली गई। यहां एक बच्चा अपनी छोटी बहन के साथ खेल रहा था।
Dehradun karthik death due to dog leash
इस दौरान उसने कुत्ते का पट्टा अपने गले में डाल लिया। बच्चे के जरा से झुकते ही पट्टा कसने लगा और वह तड़पने लगा। डरी हुई बहन चिल्लाते हुए घर के बाहर भागी। उसकी आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बच्चे की जान जा चुकी थी। घटना पटेलनगर के मेहूंवाला की है। यहां ऑटो चालक कुलदीप अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते हैं। बेटा कार्तिक 12 साल का था, जबकि बेटी 10 साल की है। शुक्रवार को कुलदीप काम पर चले गए थे, शाम को उनकी पत्नी भी बाजार चली गई। घर में मौजूद दोनों बच्चे खेल रहे थे। तभी कार्तिक ने कुत्ते का पट्टा उठाया और उससे खेलने लगा।
कार्तिक ने इस पट्टे को दरवाजे के ऊपर से फेंका तो इसका एक छोर दूसरी तरफ कुंडे में फंस गया। इसके बाद उसने दूसरे छोर को अपने गले में पहन लिया। कार्तिक थोड़ा सा झुका तो पट्टा कसने लगा। कार्तिक की बहन ने भाई को तड़पते देख इस फंदे को गले से खोलना चाहा और फिर दरवाजे के पीछे कुंडे से खोलने का प्रयास किया। लेकिन बच्ची किसी भी तरह पट्टे को खोल न सकी। बाद में वो चिल्लाते हुए घर के बाहर भागी। जिसके बाद पड़ोसी मौके पर पहुंचे, और कार्तिक के गले से पट्टा निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद पीड़ित परिवार में कोहराम मचा है। खेल-खेल में घर का इकलौता चिराग बुझ गया। मां बेसुध हालत में है। एसएचओ पटेलनगर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि आशंका है कि बच्चे का पैर फिसलने से यह फंदा लगा होगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।