image: Uttarakhand police prepared a list of top 50 Badmash

Uttarakhand police ने तैयार की टॉप 50 बदमाशों की लिस्ट, जानिए इसमें कौन कौन है शामिल

Uttarakhand Top 50 Badmash List सुनील राठी और जीवा गैंग समेत उत्तराखंड के टॉप 50 बदमाशों की सूची तैयार..आप भी पढ़ लीजिए पूरी खबर
Jun 3 2023 7:22PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

वैसे तो उत्तराखंड को बेहद शांतिप्रिय राज्य माना जाता है मगर यहां पर भी बीते कुछ सालों में गुंडे बदमाश बेहद सक्रिय हुए हैं और इनके खिलाफ पुलिस सख्त से सख्त कदम उठा रही है।

Uttarakhand Top 50 Badmash list

हाल ही में डीजीपी अशोक कुमार ने पुलिस टीम को टॉप-50 बदमाशों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए थे। इसके लिए एसटीएफ बीते तीन माह से खोजबीन कर रही थी। आखिरकार सुनील राठी, संजीव जीवा, चीनू पंडित आदि कुख्यातों की गैंग के गुर्गों समेत टॉप-50 बदमाशों की सूची एसटीएफ ने तैयार कर ली है। इन बदमाशों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। एसटीएफ ने इनकी निगरानी के लिए टीमें भी गठित की हैं। बताया जा रहा है कि इनमें से कई अब भी रंगदारी मांगने आदि अपराधों में पूरे प्रदेश में सक्रिय हैं। आगे पढ़िए

यह लोगों को जान से मारने की धमकी देते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इनमें से जल्द ही कुछ को गिरफ्तार भी किया जा सकता है। उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में उत्तराखंड समेत उत्तर प्रदेश के भी कई जिलों में मुकदमे दर्ज हैं। इस वक्त ये बदमाश विभिन्न जेलों में बंद हैं और देखा गया है कि इनकी गैंग के गुर्गे अब भी सक्रिय हैं। समय-समय पर इन बदमाशों के नाम पर रंगदारी मांगने के मामले सामने आते रहते हैं। बीते दिनों हरिद्वार जेल में भी सुनील राठी के नाम से रंगदारी मांगी गई थी। एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि सूची तैयार कर ली गई है। अलग-अगल जिलों में रह रहे इन बदमाशों की निगरानी के लिए टीमें भी गठित कर ली गई हैं। कुछ बदमाशों की गिरफ्तारी के भी प्रयास किए जा रहे हैं। कुल मिला कर Uttarakhand Top 50 Badmash List बनाकर पुलिस इन बदमाशों के खिलाफ एक्शन मोड में दिख रही है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home