Uttarakhand weather: उत्तराखंड के 6 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, चार धाम यात्री सावधान
uttarakhand weather report 5 may मौसम विभाग के अनुसार इस बार मानसून चार-पांच दिन देरी से आएगा, तब तक लोगों को भीषण गर्मी से जूझना पड़ सकता है।
Jun 5 2023 2:58PM, Writer:कोमल नेगी
उत्तराखंड में इन दिनों मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। कभी बादल छाए हैं तो कभी चटख धूप पसीने छुड़ा रही है
Uttarakhand weather report 5 may
हालांकि सोमवार से प्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के छह जिलों में कहीं-कहीं बारिश होने का अनुमान जताया है। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जिले के कुछ स्थानों पर तेज गर्जना और बिजली चमकने के साथ बारिश हो सकती है। प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश भर में 15 जून तक तापमान में बढ़ोतरी दिखाई देगी। इस बार मानसून चार-पांच दिन देरी से आएगा, तब तक लोगों को भीषण गर्मी से जूझना पड़ सकता है। आगे पढ़िए
हालांकि पर्वतीय जिलों में बारिश के चलते गर्मी से राहत मिल सकती है। इस बार प्री-मानसून में अच्छी बारिश हुई, जिससे गर्मी से काफी राहत मिली। केदारनाथ धाम में भी मौसम खुला हुआ है। इस बार प्री-मानसून में सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। उधर, मौसम खुलने के बाद चारधाम यात्रा जोर पकड़ रही है। पंजीकरण कराने वालो की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। अब तक 41 लाख से ज्यादा श्रद्धालु चारधाम में दर्शन के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। फिलहाल जिन यात्रियों ने पूर्व में रजिस्ट्रेशन कराया हुआ है, उन्हें ही दर्शन की अनुमति दी जा रही है। कपाट खुलने के बाद से डेढ़ माह में 21 लाख से अधिक यात्री चार धाम के दर्शन कर चुके हैं। मौसम की तमाम जानाकीर के लिए uttarakhand weather report पढ़ते रहें।