पौड़ी गढ़वाल में गुलदार का खौफ, डीएम ने 3 दिन स्कूल बंद रखने के आदेश दिए
Pauri garhwal Leopard जिन इलाकों में गुलदार का खौफ है, वहां डीएम ने 3 दिन स्कूल बंद रखने के आदेश जारी कर दिए हैं।
Jun 8 2023 12:42PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
पौड़ी गढ़वाल जिले में एक बार फिर से गुलदार की दहशत है और सीधे तौर पर लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है।
Pauri Gadoli School Holiday
बीते मंगलवार की देर शाम गुलदार ने दो लोगों पर हमला किया और उन्हें घायल कर दिया था। इसके बाद एक बार फिर से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। जिन इलाकों में गुलदार का खौफ है, वहां डीएम ने 3 दिन स्कूल बंद रखने के आदेश जारी कर दिए हैं। ये दूसरा मौका है जब डीएम आशीष चौहान ने गुलदार के भय को देखते हुए स्कूलों में सार्वजनिक अवकाश के आदेश जारी किए हैं। यहां आपको बता दें कि बीते मंगलवार पौड़ी जि के गडोली और ल्वाली क्षेत्र के तमलाग में गुलदार ने दो लोगों पर हमला कर दिया। आगे पढ़िए
इस हमले में दोनों लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। गडोली निवासी 10 साल की आरुषि गुलदार के हमले में घायल हुई तो परिजनों समेत ग्रामीणों ने डीएम से कार्रवाई की गुहार लगाई। डीएम ने एसडीएम सदर और वन विभाग की टीमों को क्षेत्र के स्थलीय निरीक्षण के निर्देश दिये हैं। निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ देर पहले ही गुलदार को क्षेत्र में देखा गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम ने एमई गिल गडोली जूनियर हाईस्कूल में आज यानी 8 जून से 10 जून तक अवकाश घोषित करने के आदेश जारी किये हैं। तमलाग क्षेत्र में ग्रीष्म अवकाश है और स्कूल पहले से ही बंद हैं।