image: Modi shah decide president election candidate-0617

सबसे ताजा खबर...राष्ट्रपति चुनाव में बढ़ी ‘पहाड़’ की अहमियत...उछला इनका नाम !

Jun 2 2017 8:21PM, Writer:Shantanu

देश में राष्ट्रपति पद के चुनाव को लेकर गहमा गहमी का माहौल है। बीजेपी में इस वक्‍त राष्ट्रपति चुनाव को लेकर चर्चा चल रही है। दूसरी ओर विपक्ष ने भी राष्‍ट्रपति पद को लेकर अपनी बैटिंग शुरु कर दी है। बहुमत के आंकड़े से भारतीय जनता पार्टी भी दूर है और विपक्ष के पास भी कोई जादुई आंकड़ा नहीं है। विपक्ष हर उस कोशिश में जुटा हुआ है कि वो राष्‍ट्रपति चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का खेल बिगाड़ दे। लेकिन, बीजेपी ने भी विपक्ष की रणनीति को ध्‍यान में रखते हुए अपनी प्‍लानिंग शुरु कर दी है। अब इस मामले में एक नया ट्विस्ट आ गया है। अभी तक जितने लोगों के नाम सामने आए हैं, उनमें एक नाम और जुड़ गया है। खास बात ये है कि ये शख्स उत्तराखंड से हो सकता है। हालांकि अभी तक इसकी चर्चा तेज नहीं हुई है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह और संघ प्रमुख मोहन भागवत के बीच राष्‍ट्रपति पद के उम्‍मीदवार को लेकर चर्चा हो चुकी है। बीजेपी के सूत्रों का तो यहां तक कहना है कि हाईकमान ने संघ से विचार-विमर्श करने के बाद कुछ नामों की लिस्‍ट भी तैयार कर ली है। जिसमें एक दो नाम काफी मजबूत स्थिति में हैं। हालांकि अब तक पार्टी ने सार्वजनिक तौर पर इस मामले में अपने पत्‍ते नहीं खोले हैं। बीजेपी के सूत्र बताते हैं कि पार्टी का फैसला काफी चौंकाने वाला होगा। बीजेपी और संघ के बीच ऐसे नाम पर सहमति बनेगी जिसका फायदा साल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भी उठाया जा सके। बार-बार ये कहा जा रहा है कि राष्‍ट्रपति चुनाव में बीजेपी की ओर से आने वाला नाम काफी चौंकाने वाला होगा। इस बार उत्तराखंड के भी एक नेता का नाम चर्चा में आ गया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अभी हाल ही में अमित शाह ने इसी मसले पर संघ प्रमुख मोहन भागवत से बात की थी। दोनों की ये मुलाकात नागपुर में हुई थी। जो करीब ढाई से तीन घंटे तक चली थी। भाजपा जातिगत समीकरणों को भी साधने की कोशिश में है। बाबरी विध्‍वंस मामले में कोर्ट का फैसला आने से पहले इस रेस में लालकृष्‍ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी सबसे आगे चल रहे थे। लेकिन, अब ये दोनों ही नेता इस रेस से बाहर हैं। इन दोनों के रेस से बाहर होने के बाद अब मध्‍य प्रदेश के नेता थावर चंद गहलोत का नाम इस रेस में शामिल हो गया है। गहलोत एमपी में दलित नेता के तौर पर अपनी पहचान बना चुके हैं। इसके अलावा झारखंड की राज्‍यपाल द्रौपदी मुर्मू का नाम भी आगे कर बीजेपी सबको चौंका सकती है। इसके अलावा उत्तराखंड से पार्टी के एक बड़े नेता का नाम भी सामने आ रहा है।


  • MORE UTTARAKHAND NEWS

View More Latest Uttarakhand News
  • TRENDING IN UTTARAKHAND

View More Trending News
  • More News...

News Home