image: Girl dead body found in sack in Haridwar

उत्तराखंड में युवती की नृशंस हत्या, कट्टे में भरकर नदी में फेंकी लाश, हाथ-पैर बंधे हुए मिले

कट्टे से युवती की लाश निकली और उसके हाथ पैर बंधे हुए थए। युवती की उम्र लगभग 25 साल है। आगे पढ़िए पूरी खबर
Jun 10 2023 3:10PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

Girl dead body found in Haridwar

यहां एक युवती की हत्या से सनसनी फैल गई है। हरिद्वार के बहादराबाद में एक युवती की बेरहमी से हत्या की गई। इसके बाद शव को कट्टे में बांधकर नदी में फेंक दिया गया। हैरानी की बात है कि युवती के हाथ पैर भी बंधे हुए मिले हैं। दरअसल नदी में रेत लेने गए एक ग्रामीण ने सबसे पहले ये नजारा देखा तो उसने पुलिस को खबर की। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। आगे पढ़िए

पुलिस का कहना है कि ग्रामीण ने हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर पतंजलि योगपीठ के पास पुल के नीचे एक संदिग्ध कट्टा देखा। इसके बाद ग्रामीण ने पुलिस को सूचना दी। बहादराबाद थानाध्यक्ष अनिल चौहान और शांतरशाह चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज मौके पर पहुंचे हैं। इसके बाद उन्होंने कट्टा खुलवाया तो सभी के होश उड़ गए। कट्टे से युवती की लाश निकली और उसके हाथ पैर बंधे हुए थए। युवती की उम्र लगभग 25 साल है। माना जा रहा है कि हत्या करने के बाद शव कट्टे में भरा गया और यहां फेंक दिया गया। सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को बुलाकर युवती की शिनाख्त कराने की कोशिश की। ये युवती कौन थी? आखिर किसने हत्या की और क्यों की है? इन सभी कारणों की पड़ताल में पुलिस जुट गई है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home