Love Jihad: उत्तराखंड में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश? 5 महीने में सामने आए 46 मामले
आंकड़ों पर नजर डालें तो इस वर्ष पांच महीनों में अब तक Love Jihad से जुड़े 46 मामले सामने आ चुके हैं।
Jun 10 2023 3:48PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड में बढ़ते लव जेहाद के मामलों ने चिंता बढ़ा दी है।
Uttarakhand Love Jihad Case
उत्तराखंड में जगह जगह से लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक आंकड़ों पर नजर डालें तो इस साल 5 महीनों के अंदर अब तक लव जेहाद से जुड़े हुए 46 मामले सामने आ चुके हैं। खास बात ये है कि इनमें से एक महीने के अंदर दर्जनभर से अधिक मामले सामने आए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक ऐसे भी कई मामले सामने आए है, जो पुलिस तक पहुंचे ही नहीं। अगर इस तरह के मामले लगातार सामने आए तो कह सकते हैं कि ऐसी घटनाओं से देवभूमि कहे जाने वाले उत्तराखंड में सांप्रदायिक सदभाव को खतरा पैदा हो सकता है। आगे पढ़िए
लव जिहाद में समुदाय विशेष के युवकों की संलिप्तता नजर आ रही है। इस वजह से पूरे प्रदेश में समुदाय विशेष के खिलाफ गुस्से का माहौल पनप रहा है। ऐसे हालातों को देखते हुए पुलिस-प्रशासन सक्रिय है। विभिन्न वर्गों के साथ बैठकें हो रही हैं। रिपोर्ट के मुताबिक बीते साल उत्तराखंड में लव जिहाद के 78 मामले सामने आए थे। इसे जनसांख्यिकी बदलाव के एजेंडे से जोड़कर भी देखा जा रहा है। न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक कोई भी आधिकारिक खुले तौर पर इस संबंध में बोलने से बच रहा है। लव जिहाद को लेकर इस वक्त सबसे ज्यादा आक्रोश उत्तरकाशी में देखा जा रहा है। पुरोला में नाबालिग को भगाने को कोशिश करने पर बिजनौर निवासी उबेद खान और जितेंद्र सैनी को गिरफ्तार किया गया। ये मामला अभी ठंडा नहीं पड़ा कि उत्तरकाशी के ही मोरी में एक मुस्लिम युवक ने दो सगी नाबालिग बहनों को भगा ले जाने का प्रयास किया। ऐसे में लोगों का आक्रोश खत्म कैसे हो?