ऋषिकेश आने वाले लोग सावधान रहें, स्नान के लिए सुरक्षित नहीं हैं ये घाट..जान जोखिम में न डालें
ऋषिकेश आ रहे पर्यटक हो जाएं सावधान! स्नान के लिए ये घाट नहीं हैं सुरक्षित..आप भी पढ़िए पूरी खबर
Jun 12 2023 6:03PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
इस समय दिल्ली एनसीआर, यूपी समेत आसपास के राज्यों के कई लोग उत्तराखंड की ओर रुख कर रहे हैं।
These ghats are not safe in Rishikesh
खासकर कि इन दिनों ऋषिकेश और हरिद्वार पूरी तरह से पैक्ड चल रहे हैं। लोग गर्मी से बचने इन जगहों पर आ रहे हैं। तीर्थनगरी और योगनगरी आने वाले पर्यटक तथा श्रद्धालु अक्सर गंगा के ऐसे घाटों पर स्नान के लिए पहुंच जाते हैं। इन घाटों पर पानी का ऊपरी बहाव धीमा प्रतीत होता है, मगर सतह के नीचे बहाव बेहद तेज होता है। कई स्थानों पर घाटों पर गहरी चट्टानें और तेज भंवर हैं, जिन्हें सामान्य रूप से महसूस नहीं किया जा सकता और लापरवाही से स्नान करने वाले अपनी जान जोखिम में डाल बैठते हैं। ऋषिकेश तथा आसपास के क्षेत्र में महज कुछ घाट ही स्नान की दृष्टि से सुरक्षित हैं। सुरक्षित घाट उन्हें कहा जा सकता है, जिनमें स्नान के लिए जंजीर हो, घाटों की गहराई अधिक न हो और आसपास सुरक्षा के लिए पुलिस और जल पुलिस की तैनाती हो। ऐसे घाटों में ऋषिकेश का त्रिवेणी घाट, मुनिकीरेती का शत्रुघन घाट, जानकी पुल के समीप का गंगा घाट तथा स्वर्गाश्रम क्षेत्र में परमार्थ घाट, गीता आश्रम घाट, नाव घाट व लक्ष्मणझूला का नावघाट शामिल हैं। आगे पढ़िए
मगर कई घाट सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील हैं। ऐसे सभी घाट आम श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए स्नान के लिए प्रतिबंधित भी किए गए हैं। ऋषिकेश, मुनिकीरेती, लक्ष्मणझूला तथा रायवाला थाना क्षेत्रांतर्गत गंगा घाटों पर लगातार डूबने की घटनाएं सामने आ रही हैं। इनमें से अधिकांश गंगा घाट वहीं हैं, जो सामान्य रूप से गंगा स्नान के लिए चिह्नित ही नहीं हैं। ऋषिकेश क्षेत्र में बहत्तर सीढ़ी घाट, नाव घाट मायाकुंड, साईं घाट, लक्ष्मणझूला क्षेत्र के मस्तराम बाबा घाट, किरमोला घाट, नाव घाट, बांबे घाट, गोवा बीच, गरुड़ चट्टी, फूल चट्टी घाट खतरनाक हैं।मुनिकीरेती क्षेत्र में नाव घाट, तपोवन, नीम बीच, बह्मपुरी, शिवपुरी के घाट और रायवाला क्षेत्र एवं हरिपुर क्षेत्र के गंगा घाटों पर अक्सर लोगों डूबने की घटनाएं सामने आती हैं। अगर आप भी गंगा स्नान को आने वाले हैं तो सुरक्षित गंगा घाटों पर ही स्नान करें। गंगा घाटों पर यदि चेतावनी बोर्ड लगे हों, यदि किसी घाट पर जाने से पुलिस आपकों रोके तो ऐसे घाटों पर स्नान न करें। यदि आपको तैरना नहीं आता तो गंगा के घाट पर किनारे पर ही चेन पकड़कर डुबकी लगाकर ही स्नान करें। छोटे बच्चों को नदी से दूर रखें।