image: Motorola launch moto c in india

ये है सिर्फ 5,999 रुपये का स्मार्टफोन… लाजवाब हैं फीचर्स...मोटोरोला का धमाका !

Jun 3 2017 3:29PM, Writer:मीत

दुनिया भर में मोबाइल कंपनियां अब सस्ते स्मार्टफोन की तरफ फोकस कर रही हैं। इसी कड़ी में मोटोरोला ने अपना एक सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च किया है। मोटो ने C सीरीज की शुरुआत की है। इस फोन को अमेरिका और बाकी मुल्कों में लॉन्च करने के बाद भारत में भी उतार दिया गया है। चलाइ अब बिना देर किए हुए आपको इस स्मार्टफोन की खूबियों के बारे में बता देते हैं। कंपनी ने इसका नाम Moto C दिया है। सबसे पहले इस फोन की कीमत के बारे में आपको बता देते हैं। बताया जा रहा है कि इस फोन की कीमत 5,999 रुपये है। आपको ये फोन देश के 100 शहरों में मोबाइल स्टोर्स में मिलेगा। इसके बाद मोटो Moto C Plus स्मार्टफोन को भी भारत में लॉन्च करेगी। पिछले महीने कंपनी ने मोटो C को दो अलग अलग वैरियंट्स में उतारा था। इनमें से एक वैरियंट 3 जी वाला है, जबकि दूसरा वैरियंट 4 जी वाला है। इस फोन की खूबियां ही इसे अपने सेगमेंट में सबसे बहतरीन बना रही हैं।

मोटो C ऐंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर रन करता है। इस फोन में मीडियाटेक MT6737 क्वॉड-कोर प्रोसेसर फिट किया गया है। इसके अलावा इस फोन में 5-इंच की FWVGA डिस्प्ले फिट की गई है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 480x854 पिक्सल है। अब बात रैम की करते हैं। इस स्मार्टफोन में 1 जीबी रैम फिट की गई है। इस फोन की इंटरनल मेमरी 16 जीबी है। इसके साथ ही इस मेमरी को आप माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक एक्सपेंड कर सकते हैं। अब बात कैमरा की कर लेते हैं। इस स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का बैक कैमरा दिया गया है। इस कैमरा के साथ LED फ्लैशलाइट दी गई है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन का फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल है। इस फोन का डायमेंशन 145.5 x 73.6 x 9 एमएम है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 2,350 mAh की बैटरी लगी है। कनेक्टिवलिटी की लिहाज से भी ये शानदार फोन है। ये वाई-फाई, 4G VoLTE, माइक्रो-यूएसबी, ब्लूटूथ और 3.5mm जैक सपोर्ट करता है।

आज के दौर में देखा जा रहा है कि लोगों का ध्यान लगातार स्मार्टफोन की तरफ जा रहा है। लोग चाहते हैं कि उनके पास एक बैहतरीन स्मार्टफोन हो, जिसका लुक एकदम अलग हो। इसके साथ ही फीचर्स के मामले में स्मार्टफोन शानदार हो। खआस बात ये है कि लोगों का ध्यान ऐसे फीचर्स वाले बजट स्मार्टफोन की तरफ जा रहा है। इस वजह से ही मोटोरोला ने अपना ये सस्ता स्मार्टफोन मार्केट में उतारा है। इस फोन की खूबियां और खासियत बेहद ही अलग कही जा रही हैं। फिलहाल कह सकते हैं कि मोटोराला ने कम कीमत में बेहतरीन स्मार्टफोन भारत के मार्केट में उतारा है। कंपनी ने दावा भी किया है कि आने वाले वक्त में ये स्मार्टफोन भारत में बिक्री के तमाम रिकॉर्ड्स अपने नाम कर सकता है। इसके साथ ही कंपनी का कहना है कि युवाओं के दिलों में ये स्मार्टफोन अलग ही छाप छोड़ेगा। अब देखना है कि ये फोन कैसा जलवा दिखाता है।


  • MORE UTTARAKHAND NEWS

View More Latest Uttarakhand News
  • TRENDING IN UTTARAKHAND

View More Trending News
  • More News...

News Home