गढ़वाल: तेज रफ्तार बस पैराफिट तोड़कर खाई की तरफ लटकी, बारातियों में मची चीख पुकार
बस सड़क किनारे लगे पैरापिट को तोड़कर हवा में झूलने लगी। इस बीच बस के अंदर बैठे बारातियों में चीख पुकार मच गई।
Jun 12 2023 7:39PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
टिहरी गढ़वाल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
Bus accident averted in Tehri
यहां घनसाली-रुद्रप्रयाग मोटर मार्ग पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां सरपोली गांव के पास बारातियों की बस तेज रफ्तार से चल रही थी। इस बीच बस सड़क किनारे लगे पैरापिट को तोड़कर हवा में झूलने लगी। इस बीच बस के अंदर बैठे बारातियों में चीख पुकार मच गई। शुक्र इस बात का है कि किसी भी बराती को चोट नहीं आई। बस काफी तेज रफ्तार से चलाई जा रही थी। दरअसल ये बारात रुद्रप्रयाग जिले के सेमा गांव से टिहरी के भिलंगना ब्लाक में ग्यारहगांव हिंदाव के करखेड़ी गांव जा रही थी। अचानक बस अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे लगे पैरापिट को तोड़कर हुए हवा में झूलने लगी। आगे पढ़िए
बस में 30 बराती सवार थे और ये नजारा देखकर सभी के होश उड़ गए। मौके पर चीख-पुकार मच गई। इस बीच कंडक्टर ने बरातियों को किसी तरह आपातकालीन दरवाजे से बाहर निकाला। तब जाकर बारातियों ने चैन की सांस ली। खाई में लटक रही बस ऐसे फंसी कि जेसीबी मशीन से भी नहीं निकल पाई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से बरातियों को दूसरी बस से करखेड़ी भेजा। पुलिस का कहना है कि बस चालक जितेंद्र सिंह नेगी का मेडिकल कराया गया है। तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।