उत्तराखंड के 5 जिलों में अगले दो दिन खराब रहेगा मौसम, बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक आज राज्य के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
Jun 13 2023 3:28PM, Writer:कोमल नेगी
उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर बदलाव की ओर है। पर्वतीय इलाकों में जहां हल्की बारिश हो रही है तो वहीं मैदानी इलाके भीषण गर्मी के चलते तप रहे हैं।
Uttarakhand Weather Update 13 May
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक आज राज्य के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 14 और 15 जून को भी प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम खराब रहेगा। इसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। अगले दो दिन पर्वतीय इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। ओलावृष्टि होने की भी संभावना है। रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली, नैनीताल, पिथौरागढ़ में बारिश ओलावृष्टि हो सकती है। मैदानी इलाकों में भी राहत नहीं मिलेगी। यहां 40 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। इसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। आगे पढ़िए
मैदानी इलाकों में आंधी-तूफान की वजह से लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।राज्य के पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने और बिजली चमकने की घटनाएं हो सकती हैं। ओलावृष्टि से वृक्षारोपण, बागवानी और खड़ी फसलों को नुकसान पहुंच सकता है। कहीं-कहीं बिजली गिरने से जान-माल की हानि हो सकती है। खराब मौसम के दौरान मवेशियों को खुले स्थान में न बांधने की सलाह दी गई है। उधर, मानसून ने केरल में दस्तक दे दी है। 25 जून तक इसके उत्तराखंड पहुंचने की उम्मीद है। उससे पहले मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। चारधाम यात्रियों को खराब मौसम के दौरान सावधान रहने की सलाह दी गई है।