image: Uttarakhand cabinet minister Saurabh Bahuguna murder Conspiracy

उत्तराखंड: जेल में रची गई कैबिनेट मंत्री के मर्डर की साजिश, SIT जांच में हुआ बड़ा खुलासा

कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा को जान से मारने की जेल में रची गई थी साजिश, शूटर गैंग कर रही थी रेकी, एसआईटी जांच में खुलासा
Jun 15 2023 8:52AM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या की साजिश रचे जाने के मामले में एसआईटी की जांच आखिरकार पूरी हो गई है।

Saurabh Bahuguna murder Conspiracy

इस मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों ने जेल में रहने के दौरान यह साजिश रची थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए शासन ने डीआईजी कुमांऊ के नेतृत्व में जांच के लिए एसआईटी गठित की थी। एसआईटी ने गत सप्ताह शासन को रिपोर्ट सौंप दी है। जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि चारों ने पुलिस पूछताछ में अपना जुर्म कुबूल कर लिया है। चारों तब से जेल में है, इनके खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट भी दाखिल हो चुकी है। आगे पढ़िए

जांच के अनुसार मुख्य आरोपी हीरा सिंह की अवैध गतिविधियों पर लगाम के चलते वो मंत्री बहुगुणा से रंजिश रख रहा था। सितारगंज जेल भेज दिया गया। वहां उसकी मुलाकात बरेली निवासी सतनाम से हुई। सतनाम ने इसको किच्छा निवासी बदमाश अजीज का नाम सुझाया। सूत्रों के मुताबिक पता लगा है कि अजीज के पास शूटर का एक लंबा चौड़ा नेटवर्क है। हीरा सिंह के जेल से बाहर आने पर सितारंगज निवासी हरभजन ने उसकी मुलाकात अजीज से कराई। डील पक्की होने पर उन्होंने मंत्री की रैकी शुरु कर दी थी। हालांकि उनकी साजिश लीक होने से, उनका भांडा फूट गया। फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियों को दोबारा से जेल में डाल दिया है और उनसे सख्ती से पूछताछ की जा रही है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home