image: Maulana Tauqeer Raza statement on tomb demolition Uttarakhand

उत्तराखंड सरकार को मौलाना तौकीर रजा की धमकी, कहा- हमने चूड़ियां नहीं पहनी हैं

इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने कहा,सरकारी भूमि से पुराने हैं मज़ार, उत्तराखंड सरकार को दी धमकी
Jun 17 2023 2:48PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

उत्तराखंड सरकार बीते कुछ महीनों से अवैध निर्माणों को लगातार गश्त कर रही है इनमें वन भूमि के अंतर्गत आने वाले कुछ ऐसे मंदिर और मजा भी हैं जो कि सरकारी भूमि पर बनाए गए हैं और इनका निर्माण अवैध रूप से हुआ है

Maulana Tauqeer Raza statement about Uttarakhand

ऐसे में सरकार इनका ध्वस्तीकरण कर रही है। मगर शायद यह बात इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा को रास नहीं आ रही है। उन्होंने उत्तराखंड में मजार मुद्दे पर चेतावनी दी है। शुक्रवार को अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेंस करते हुए मौलाना ने कहा कि उत्तराखंड में मजारों को तोड़ने का सिलसिला थमा नहीं तो हम उत्तराखंड कूच करेंगे। उन्होंने यह तक कह दिया कि मजारों को नुकसान पहुंचाया गया तो हमने भी चूड़ियां नहीं पहनी हैं। आगे पढ़िए

उन्होंने कहा कि अगर सरकार में हिम्मत है तो उन सभी निर्माण को तोड़ा जाए जो 1921 के बाद बने हैं। मौलाना तौकीर ने कहा कि उत्तराखंड सरकार को यह तय करना है कि वो शांति चाहती है या विरोध चाहती है। जहां पर दो सौ साल पहले मजार था, अब वह अवैध कैसे हो गया। उन्होंने कहा कि मजार पहले था सरकार के पास जमीन बाद में आई। नियम के मुताबिक 1921 तक जो धार्मिक स्थल हैं, वो वैध हैं। बाद में जो बने वो सारे अवैध हैं। इसी के मौलाना ने भारतीय जनता पार्टी पर भी निशाना साधा और बोले भाजपा केवल वोटों की राजनीति करती है। उसका विकास से मतलब नहीं है। वह केवल धर्म के नाम पर वोट बटोरती है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home