image: College student turns charas smuggler in Dehradun

उड़ता उत्तराखंड: मां-बाप ने बेटे को पढ़ने के लिए देहरादून भेजा, वो चरस तस्कर बन गया

नशे का आदी होने के चलते कॉलेज का ड्रग्स किंग बन गया यह छात्र, करने लगा तस्करी..आप भी पढ़िए पूरी खबर
Jun 17 2023 3:56PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

ब्रेकिंग बैड सीरीज अगर आपने देखी है, तो यह खबर भी आपको थोड़ी थोड़ी वैसी ही लगेगी।

College student became charas smuggler in Dehradun

यह खबर एक कॉलेज का मामूली छात्र के बारे में है जो कि कुछ सालों में ड्रग्स किंग बन गया और पूरे कॉलेज को चरस सप्लाई करने लगा। राजधानी के विश्वविद्यालय का छात्र नशा तस्करी में ऐसे डूबा कि सीधा चरस तस्कर बन गया। छात्र से 304 ग्राम चरस बरामद की गई है। छात्र ने यह चरस बागेश्वर से मंगवाई थी जोकि उसने अपने दोस्तों व विवि के अन्य छात्रों को सप्लाई करनी थी। पुलिस ने उसे 304 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष क्लेमेनटाउन शिशुपाल राणा ने बताया कि शुक्रवार रात को पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। आगे पढ़िए

इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक पुलिस को देख भागने की कोशिश करने लगा। उसके पास थैले की तलाशी ली तो उसमें से चरस बरामद हुई। छात्र ने बताया कि चरस उसने बागेश्वर से मंगवाई थी। उसने पुलिस को जानकारी दी की कॉलेज की फर्स्ट ईयर में उसको नशे की बुरी लत लग गई थी और वह चरस का आदि हो गया था इसके बाद उसने अपने दोस्तों को भी चरस की सप्लाई करना शुरू किया और देखते ही देखते वह पूरे कॉलेज में चरस की सप्लाई करने लगा। उसने बताया कि वह बागेश्वर से 304 ग्राम चरस लेकर कॉलेज जा रहा था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है और कॉलेज प्रशासन से पूछताछ कर रही है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home