image: bike thief Woman arrested in Rishikesh

ऋषिकेश में गोवा से आई बुलेट चोर महिला, अब तक न जाने कितनी बुलेट चुराई

शातिर महिला बाइक चोर अब तक ना जाने कितनी मोटरसाइकिल पर हाथ साफ कर चुकी है। महिला को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेजा है।
Jun 19 2023 5:37PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड के ऋषिकेश से एक बड़ी खबर सामने आई है। पुलिस ने यहां एक महिला बाइक चोर को गिरफ्तार किया है।

Bike thief Woman arrested in Rishikesh

जी हां शातिर महिला बाइक चोर अब तक ना जाने कितनी मोटरसाइकिल पर हाथ साफ कर चुकी है। महिला को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेजा है। मुनिकी रेती थाना पुलिस के मुताबिक, बीती 18 जून को श्यामपुर खदरी ऋषिकेश के रहने वाले ब्रह्मानंद भट्ट किसी काम से आनंद धाम की तरफ गए थे। उन्होंने अपनी बुलेट आनंद धाम के पास खड़ी की थी। गलती से उन्होंने बुलेट की चाबी वहीं छोड़ दी। कुछ देर बाद जब वो वापस आए तो उनको बुलेट गायब मिली। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो एक महिला बुलेट चोरी करती दिखाई दी। इसके बाद पुलिस की टीम ने महिला को बाईपास मार्ग पर बुलेट समेत गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर रितेश शाह ने मीडिया को बताया कि महिला का नाम कैंडी है और वो गोवा की रहने वाली है। फिलहाल, महिला का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home