उत्तराखंड में भीषण हादसा, 300 मीटर गहरी खाई में समाई कार, एक व्यक्ति की मौत
कार एनटीडी से अल्मोड़ा की तरफ आ रही थी। अचानक कार अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। खाई में गिरते ही कार के परखच्चे उड़ गए।
Jun 20 2023 6:37PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड से एक बड़े हादसे की खबर आ रही है। अल्मोड़ा में फलसीमा के पास एक कार खाई में गिर गई। इस भीषण हादसे में चालक की मौत हो गई।
Car fell into a deep gorge in Almora
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, UK 01 C 4290 नंबर कार एनटीडी से अल्मोड़ा की तरफ आ रही थी। अचानक कार अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। खाई में गिरते ही कार के परखच्चे उड़ गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस, फायर यूनिट, एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची। घटना में कार सवार सुनील आर्या गंभीर रूप से घायल हो गया। टीम ने घायल को खाई से निकालकर बेस अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। चिकित्सकों ने सुनील को मृत घोषित कर दिया। कार में अन्य लोगों के सवार होने की आशंका के चलते टीम ने खाई में घंटों खोजबीन की। लेकिन कोई अन्य व्यक्ति नहीं मिला। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है