गढ़वाल में चलती बोलेरो के सामने अचानक आया गुलदार, खाई में गिरा वाहन
हादसे के वक्त वाहन में तीन लोग सवार थे। जिन्हें स्थानीय ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर सड़क तक लाया गया।
Jun 21 2023 7:15PM, Writer:कोमल नेगी
उत्तराखंड में गुलदार-हाथी जैसे वन्यजीव लोगों के लिए दहशत का सबब बने हुए हैं।
Leopard came in front of Bolero in Tehri Garhwal
इनकी वजह से न सिर्फ लोग अपनी जान गंवा रहे हैं, बल्कि जगह-जगह हादसे भी हो रहे हैं। शनिवार को टिहरी में भी यही हुआ। यहां चलती बोलेरो के सामने अचानक गुलदार आ धमका। इससे चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। जिसके बाद बोलेरो गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक शनिवार को देर रात करीब 1.25 बजे जौनपुर ब्लॉक के अलमस के पास बोलेरो वाहन के सामने गुलदार आ गया। इस कारण बोलेरो वाहन खाई में गिर गया। हादसे का पता चलते ही थत्यूड़ पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। वाहन 70 मीटर गहरी खाई में गिरा हुआ था। हादसे के वक्त वाहन में तीन लोग सवार थे। जिन्हें स्थानीय ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर सड़क तक लाया गया।
हादसे में वाहन चालक पपेन्द्र भण्डारी पुत्र चन्दन भण्डारी उम्र 32 वर्ष व गुड्डू भण्डारी पुत्र मदन भण्डारी उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम रौतू की बैली को हल्की चोट आयी थी। तीसरे ग्रामीण भाग सिंह पुत्र सते सिंह उम्र 35 वर्ष को गंभीर चोट नहीं लगी थी। ड्राइवर पपेन्द्र ने बताया कि वह अन्य लोगों संग मैंडखाल से अपने घर रौतू की बैली जा रहा था। तभी गुलदार वाहन के सामने आ गया। गुलदार को बचाने के चक्कर में गाड़ी बेकाबू होकर खाई में जा गिरी। इसी तरह का हादसा देहरादून के छिद्दरवाला में भी हुआ है। यहां हरिद्वार देहरादून राजमार्ग पर हाईवे पार कर रहे हाथी से बोलेरो टकरा गई। इस हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं। सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। माना जा रहा है कि हादसे में हाथी को भी चोट लगी होगी। घटना के बाद हाथी आतंकित हो गया और चिंघाड़ते हुए जंगल की तरफ भाग गया।