image: Tehri Garhwal Priyanshu Chauhan Selection in IIT

गढ़वाल के प्रियांशु चौहान का IIT में हुआ चयन, पिता चलाते हैं कपड़े की दुकान

प्रियांशु ने ऑल इंडिया लेवल पर 2307वीं रैंक हासिल की है। प्रियांशु चौहान मूल रूप से गजा नगर पंचायत के गौंसारी वार्ड के रहने वाले हैं।
Jun 22 2023 8:23AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

आज उत्तराखंड के युवा हर क्षेत्र में सफलता के नए आयाम गढ़ रहे हैं। इसी कड़ी में अब प्रियांशु चौहान का नाम भी जुड़ गया है।

Tehri Priyanshu Chauhan Selection in IIT

जी हां प्रियांशु चौहान मूल रूप से टिहरी गढ़वाल जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने जेईई एडवांस परीक्षा पास कर ली है। प्रियांशु ने ऑल इंडिया लेवल पर 2307वीं रैंक हासिल की है। प्रियांशु चौहान मूल रूप से गजा नगर पंचायत के गौंसारी वार्ड के रहने वाले हैं। उनकी प्रारम्भिक शिक्षा गजा स्थित शिखर स्कॉलर्स एकेडमी से हुई है। इसके बाद प्रियांशु ने माध्यमिक शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय पौखाल से प्राप्त की है। प्रियांशु के पिता कपड़े की दुकान चलाते हैं। इसके अलावा उनकी माता गृहणी है। प्रियांशु चौहान ने 2022-23 में सुपर 30 कोचिंग सेंटर देहरादून से जेईई की तैयारी की थी। प्रियांशु ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया है। उन्होंने साबित कर दिया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home