देहरादून के DAV, DBS, MKP समेत 9 कॉलेजों के लिए बुरी खबर, HNB ने खत्म किया एफिलिएशन
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर ने इन नौ कॉलेजों की संबद्धता को किया खत्म। पढ़िए पूरी खबर
Jun 22 2023 10:38AM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर ने देहरादून के चार बड़े कॉलेज सहित गढ़वाल और हरिद्वार के नौ कॉलेजों की संबद्धता को खत्म कर दिया है।
HNB ends affiliation of 9 colleges
एग्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। गढ़वाल केंद्रीय विवि ने जिन अशासकीय कॉलेजों की संबद्धता खत्म की, उनमें देहरादून के डीएवी, डीबीएस, एसजीआरआर, एमकेपी, डीडब्ल्यूटी कॉलेज, एमपीजी कॉलेज मसूरी, पौड़ी का पैठाणी डिग्री कॉलेज, सतीकुंड हरिद्वार और बीएसएम कॉलेज रुड़की शामिल हैं। काउंसिल ने राज्य और केंद्र सरकार को इसकी संस्तुति भी भेज दी, ताकि सरकार इनकी संबद्धता दूसरे विश्वविद्यालय से करवा सके। शैक्षणिक ईयर 2023-24 से इन कॉलेजों की मान्यता खत्म की जाएगी और वेबसाइट से भी इनको हटाया जाएगा।इसके अलावा काउंसिल ने राज्य और केंद्र सरकार को इसकी संस्तुति भेज दी है। विवि सूत्रों ने बताया कि काउंसिल का निर्णय ही मान्य होगा। दोनों पहले ही विवि को अपने स्तर से निर्णय लेने के निर्देश दे चुके हैं। राज्य एवं केंद्र को इस पर केवल औपचारिक मुहर लगानी है।