image: mules are being fed intoxicated cigarettes In Kedarnath

केदारनाथ में अमानवीयता की हद हो गई, खच्चरों को गांजा पिलाने का वीडियो वायरल

जिस तरह से मुनाफा कमाने के चक्कर में केदारनाथ में घोड़े-खच्चर वाले लगातार अमानवीयता का प्रदर्शन कर रहे हैं, वो सोचनीय विषय है। देखिए वीडियो
Jun 23 2023 1:13PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

केदारनाथ में ये हो क्या रहा है? अब केदारनाथ का एक और वीडियो जमकर वायरल हो रहा हैं। वीडियो में दिख रहा है कि घोड़े खच्चर वाले किस तरह से अमानवीयता दिखा रहे हैं।

mules intoxicated cigarettes In Kedarnath

वीडियो में दिखाई दें रहा हैं कि वो अपने पशुओ को नशे कि सिगरेट पिला रहें हैं। कुछ लोगों का कहना है कि ये गांजा या चरस है। जिस तरह से मुनाफा कमाने के चक्कर में केदारनाथ में घोड़े-खच्चर वाले लगातार अमानवीयता का प्रदर्शन कर रहे हैं, वो सोचनीय विषय है। बेजुबान जानवरों से इस तरह की हरकत क्षमा के लायक नहीं है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के मुताबिक ये केदारनाथ का है। बेजुबानो पर अत्याचार किया जा रहा हैं। ये उनकी जिंदगी से खिलवाड़ तो हैं ही, साथ ही उस पर बैठने वाले श्रद्धालुओं की जान से भी खिलवाड़ है। घोड़ा खच्चर नशे में रहेगा तो वो कुछ भी कर सकता हैं। देखिए वीडियो



View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home