उत्तराखंड: पति-पत्नी का झगड़ा सुलझाने गई पड़ोसी महिला की हत्या, दरांती से उतारा मौत के घाट
धूरासंग्रोली क्षेत्र में पति-पत्नी का झगड़ा सुलझाने के चक्कर मे एक महिला ने अपनी जान गंवा दी। आगे जानिए पूरा मामला
Jun 23 2023 5:44PM, Writer:कोमल नेगी
उत्तराखंड का अल्मोड़ा जिला। यहां पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो रहा था।
Lamgada Block Madhavi Devi Murder
पड़ोस में रह रहे लोगों ने दोनों को समझाने की कोशिश की तो गुस्से में आगबबूला हुए पति ने पड़ोसी महिला पर दरांती से हमला कर दिया। हमले में महिला की मौत हो गई। देर रात पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। घटना लमगड़ा ब्लॉक के धूरासंग्रोली क्षेत्र की है। जहां पति-पत्नी का झगड़ा सुलझाने के चक्कर मे एक महिला ने अपनी जान गंवा दी। बुधवार रात यहां आरोपी प्रकाश राम अपनी पत्नी और मां के साथ घर में मारपीट कर रहा था। इस दौरान पड़ोसी होने के नाते भुवन राम, उसकी पत्नी ममता देवी और माता माधवी देवी बीच-बचाव की कोशिश करने लगे। आगे पढ़िए
लेकिन प्रकाश के सिर पर तो मानों खून सवार था। पड़ोसियों ने उसे पत्नी-मां के साथ मारपीट न करने को कहा तो प्रकाश पड़ोसियों से ही झगड़ा करने लगा। इस दौरान प्रकाश ने माधवी देवी पर दरांती से हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी प्रकाश राम को देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। उससे घटना में इस्तेमाल दरातियां भी बरामद की गई हैं। अचानक हुई इस घटना के बाद इलाके में डर का माहौल है। फिलहाल पुलिस आरोपी प्रकाश राम से पूछताछ कर रही है। उसने पूछताछ के दौरान हत्या की बात कबूली है। मामले की जांच जारी है।