image: Father strangles two daughters to death in Dehradun

देहरादून में हैवानियत: बेटा न होने पर बाप ने अपनी दो बेटियों को मार डाला, इलाके में हड़कंप

आरोपी पिता ने दूसरी शादी के लिए डेढ़ साल की अनुसूया और तीन साल की आंचल की हत्या कर दी। आगे जानिए पूरा मामला
Jun 24 2023 2:31PM, Writer:कोमल नेगी

एक पिता अपने परिवार का आधार होता है, वो आधार जिसके साये में हर बेटी खुद को सुरक्षित समझती है, लेकिन देहरादून में एक पिता ने अपनी बेटियों के साथ-साथ उनके भरोसे का भी गला घोंट दिया।

Dehradun father murder two daughters

आरोपी ने अपनी दो मासूम बेटियों की गला घोंटकर बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी जितेंद्र साहनी मौके से फरार हो गया। दिल दहला देने वाली ये घटना देहरादून के डोईवाला में घटी। यहां केशव बस्ती में रहने वाले जितेंद्र साहनी ने अपनी दो नन्हीं बच्चियों को गला घोंटकर मार डाला। जितेंद्र मूलरूप से बिहार का रहने वाला है। एक साल पहले उसकी पहली पत्नी ने उसे और बच्चियों को छोड़कर दूसरी शादी कर ली थी। जिसके बाद बच्चियों की जिम्मेदारी जितेंद्र पर आ गई, लेकिन बाप जितेंद्र बेटियों को खुद पर बोझ समझता था। आगे पढ़िए



दरअसल पड़ोस में रहने वाली बच्चियों की नानी आशु देवी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि बेटा नहीं होने के कारण जितेंद्र और उसकी मां उनकी बेटी रीना को आए दिन ताना मारते थे और मारपीट भी करते थे। इससे तंग आकर वह कुछ महीने पहले मायके चली गई थी। वहां से लौटकर आई फिर भी ससुराल वालों का यही रवैया रहा। आखिरकार तंग आकर दो महीने पहले वह घर छोड़कर हैदराबाद चली गई। अब जितेन्द्र दूसरी शादी करना चाहता था, लेकिन मासूम बच्चियों के चलते ऐसा नहीं कर पा रहा था। शुक्रवार को उसने डेढ़ साल की अनुसूया और तीन साल की आंचल की हत्या कर दी। घटना की सूचना मृतक बच्चियों की नानी ने पुलिस को दी। पड़ोस में रहने वाली नानी हर रात बच्चियों को देखने के लिए जितेंद्र के घर जाया करती थी। शुक्रवार देर शाम जब वो आई तो बच्चे कमरे में मृत मिले। बच्चियों की नानी ने आरोप लगाया कि जितेंद्र ने दूसरी शादी के लिए बच्चों का कत्ल कर दिया। घटना के बाद से हैवान बाप फरार है। पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home