दोहरे हत्याकांड से दहला देहरादून, भाई ने अपनी सगी बहन और जीजा को मार डाला
काशिफ और अनम के हत्याकांड का मामला साफ, अनम के भाई शाहबाज ने की चाकू से ह्त्या, 5 दिन के भांजे को भी मरने के लिए छोड़ा, जानिए पूरी कहानी
Jun 24 2023 4:21PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
देहरादून में काशिफ और अनम के हत्याकांड का मामला पूरी तरह साफ हो चुका है।
husband wife murder dehradun
बीते कई दिनों से हत्याकांड की तस्वीर बेहद धुंधली थी। पुलिस परत दर परत मामले की जांच पड़ताल कर रही थी और आखिरकार पुलिस असली आरोपी तक पहुंच गई है। इस मामले में आरोपी और कोई नहीं बल्कि अनम का ही भाई है। जी हां, अनम के सगे भाई ने अपनी बहन और जीजा को मौत के घाट उतार दिया और उनके नवजात शिशु को उनकी लाश के बीच में छोड़कर फरार हो गया। इस मामले का पता लगने के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। हालांकि पुलिस को इस बात का आईडिया तो था कि अनम का भाई कहीं ना कहीं इस पूरे मामले में एक बड़ी भूमिका निभा रहा है मगर पुलिस को यह अंदाजा बिल्कुल नहीं था कि उसका भाई ही उनका हत्यारा निकलेगा। दरअसल पुलिस को अनम की वीडियो के जरिए उसके भाई का पता लगा। अनम ने वीडियो बनाई थी जिसमें उसने कहा था कि उसको उसके भाई से जान का खतरा है और उसका भाई उसको और उसके पति को जान से मारने की फिराक में है। दोनों के हत्याकांड के बाद काशिफ के पिता ने पुलिस में आनंद के भाई के खिलाफ तहरीर दी थी जिसके बाद पुलिस ने मामले की गहराई से जांच पड़ताल शुरू की और पूरा मामला साफ हो गया।
हत्या और किसी ने नहीं बल्कि अनम के भाई शाहबाज ने की थी। यह मामला थोड़ा पेचीदा है इसलिए हम आपको परत दर परत इस कहानी के बारे में पूरी तरह जानकारी देते। इस कहानी को समझने के लिए आपको कुछ वर्ष पूर्व जाना होगा। हत्याकांड कैसे हुआ क्या हुआ शाहबाज ने किस तरह अपने जीजा और अपनी बहन को मौत के घाट उतारा उससे पहले यह जानना जरूरी है कि आखिर शाहबाज, अनम एवं काशिफ के बीच में क्या संबंध थे। मृतक काशी पर आरोपी शाहबाज दोनों एक ही गांव से है और पूर्व में आपस में दोस्त है। कुछ वर्ष पहले शाहबाज मौसी की लड़की को भगाकर ले गया था और इस वजह से वह जेल में बंद था इस बीच उसकी गैर हाजरी में काशिफ उसके घर में आने जाने लगा। आरोपी शाहबाज ने बताया कि 8 साल पहले उसके पिता की मौत हो गई थी इसके बाद से वह अपने परिवार का ख्याल रख रहा था। मगर उसकी बहन ने भागकर उसकी इज्जत डुबो दी जिसके बाद आस पड़ोस में लोग उसका मजाक उड़ाने लगे और तब से ही उसके अंदर काशिफ और अनम के प्रति घृणा और द्वेष की भावना पनपने लगी। और उसने उन दोनों को मारने का प्लान बनाया। पुलिस जांच के अनुसार पूछताछ में पता चला कि काशिफ ने ही शाहबाज उत्तरकाशी चलने के लिए अपने घर बुलाया था। वहां पर काशिफ ने मैगी बनाई और तीनों खाने के बाद सो गए। इस बीच शाहाबाज उठा और उसने किचन को उठाया और काशिफ का सोते हुए गला रेत दिया। चीख-पुकार करने पर उसने अनम की भी गला रेतकर हत्या कर दी। और उसने उनके नवजात शिशु को उनकी लाश के बीच में छोड़ दिया और वहां से फरार हो गया।
अब मुख्य बात यह है कि आखिर पुलिस शाहबाज तक कैसे पहुंची। दरअसल शाहाबाज जब अपने जीजा और अपनी बहन को मौत के घाट उतार कर वहां से फरार हो गया तो 5 दिन तक उनका दरवाजा बंद रहा। उसके बाद मकान मालिक को शक हुआ। उनके कमरे से बदबू आने लगी। उन्होंने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजे की जाली का दरवाजा खोला तो अंदर अनम और काशिफ की सड़ी हुई लाश पड़ी हुई थी। उसके बाद पुलिस ने उस को पोस्टमार्टम के लिए दिया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। इस केस में मोड़ तब आया जब काशिफ के पिता ने अनम के भाई पर हत्या का केस दर्ज करवा दिया। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो पता लगा कि शाहबाज उनके घर पर 10 जून को आया। उसने अपने बहनोई और अपनी बहन को मौत के घाट उतारा और उनके 5 दिन के बेटे को उनकी लाश के साथ में मरने के लिए छोड़ दिया और फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी शाहबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।