image: America Dancing Dad Ricky Pond Dancing On Fwa Baga Re Garhwali Song

फ्वां बाघा रे: अमेरिका के डांसिंग किंग को भाया गढ़वाली गीत, वायरल हुआ डांस..देखिए वीडियो

सोशल मीडिया पर अमेरिका वायरल डांसिंग डैड रिकी पॉन्ड (America Dancing Dad Ricky Pond) फ़्वा बाघा रे पर थिरकते नज़र आए..आगे देखिए वीडियो
Jun 25 2023 2:00PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

यह खबर आपके भी चेहरे पर एक बड़ी सी मुस्कुराहट बिखेर देगी। वर्तमान में उत्तराखंड के गीत किस कदर विदेशों तक पॉपुलर हैं, यह बताने की बात नहीं है।

Ricky Pond Dance On Fwa Baga Re Garhwali Song

इंस्टाग्राम और फेसबुक के जरिए विदेशी पॉपुलर हस्तियां भी उत्तराखंड के गीतों पर थिरक रही हैं। इन दिनों वैसे भी इंस्टाग्राम रील्स का ज़माना है। हाल ही में उत्तराखंड के कुमाऊंनी गीत 'क्रीम पौडरा' पर तंजानिया के रहने वाले सोशल मीडिया स्टार किली पॉल और साइक्लिस्ट प्रदीप राणा थिरकते हुए नजर आए जिनको लोगों ने दिल खोलकर प्रेम दिया।ऐसा ही कुछ फिर से देखने को मिला है।अब सोशल मीडिया पर अमेरिका वायरल डांसिंग डैड रिकी पॉन्ड फ़्वा बाघा रे पर थिरकते नज़र आ रहे हैं। अमेरिका वायरल डांसिंग डैड रिकी पॉन्ड अक्सर बॉलीवुड के गानों पर रील्स बनाते हैं, जिसे सोशल मीडिया पर खूब पंसद किया जाता है। उनके 70 लाख फॉलोवर्स हैं। इन दिनों अमेरिका वायरल डांसिंग डैड रिकी पॉन्ड का गढ़वाली गाने पर बनाया गया वीडियो वायरल हो रहा है। आगे देखिए वीडियो



America Dancing Dad Ricky Pond Dance

अमेरिका वायरल डांसिंग डैड रिकी पॉन्ड फ्वां बाघा से गाने पर झूमते हुए नजर आ रहे हैं। रिकी पॉन्ड को डांस करते देख यूजर्स कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं वीडियो को देख यूजर्स लगातार उनके परफॉर्मेंस की भी तारीफ कर रहे हैं। बता दें भारत में रिकी पॉन्ड के डांस के कई दीवाने हैं। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर कई मिलियन्स व्यूज और लाइक मिल चुके हैं। कमाल की बात यह है कि वर्ल्ड वाइड इंस्टाग्राम स्टार रिकी पौंड को गीत के बोल तक नहीं पता मगर उसके बावजूद उन्होंने इस गीत पर थिरक कर सैकड़ों लोगों का दिल जीता है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो खूब चर्चा में हैं। उनकी वीडियोज को सोशल मीडिया पर खूब देखा रहा है। वह भारतीय बॉलीवुड गानों में अपनी रील्स बनाते हैं इसके अलावा कई बॉलीवुड गानों में डांस भी करते हैं। देखिए वीडियो



View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home