image: Dehradun Aadhat Bazar may shift

शिफ्ट होगा देहरादून का आढ़त बाजार, MDDA ने शुरू की बड़ी तैयारी

दून को एमडीडीए देने जा रहा बड़ी सौगात, आढ़त बाजार शिफ्टिंग का प्रस्ताव जल्द आएगा धामी कैबिनेट में
Jun 26 2023 5:34PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

शहर को जाम फ्री करने की दिशा में एमडीडीए बड़ा कदम उठाने जा रहा है। आपको बता दें कि आढ़त बाजार शिफ्टिंग को लेकर शासन के वित्त विभाग से हरी झंडी मिल गई है।

Dehradun Aadhat Bazar may shift

अब एमडीडीए द्वारा आढ़त बाजार शिफ्टिंग के प्रस्ताव को धामी कैबिनेट में लाने की तैयारी हो रही है। अगर इस पर कैबिनेट की मुहर लगती है तो, देहरादून शहर के लोगों के लिए ये एक बड़ा तोहफा साबित होगा। दरअसल देहरादून में सहारनपुर चौक से लेकर प्रिंस चौक तक आढ़त बाजार की वजह से भारी जाम लग जाता है। आगे पढ़िए



Saharanpur Chowk Aadhat Bazar Shifting

संकरी सड़क संकरी होने के साथ साथ यहां सुबह शाम कमर्शियल वाहनों की लोडिंग-अनलोडिंग भी होती है। इस वजह से यहां भारी जाम लग जाता है। बीते कई सालों से इस बाजार को शिफ्ट करने की कोशिशें हो रही हैं। एक बार बजट की कमी के चलते मामला खिंच गया था। अब एमडीडीए की योजना तेजी से आगे बढ़ रही है। सूत्रों के मुताबिक प्राधिकरण ने बीते दिनों इसका प्रस्ताव शासन में वित्त विभाग को भेजा था। वहां से प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। ऐसे में इस बार बजट रोड़ा नहीं बनेगा। इसलिए प्रस्ताव को कैबिनेट में रखने की तैयारी चल रही है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home