मोबाइल कॉलिंग और डेटा होगा महंगा…अब फ्री कुछ भी नहीं मिलेगा !
Jun 5 2017 3:32PM, Writer:मीत
क्या आप जानते हैं कि टैरिफ प्लान के दाम बढ़ सकते हैं। जी हां हाल ही में ये भविष्यवाणी की गई है। किसी छोटे मोटे शख्स ने नहीं बल्कि देश के सबसे अमीर घरानों और देश के सबसे बड़े उद्योगपतियों में से एक अनिल अंबानी ने इसकी चेतावनी पूरे भारत को दी है। अनिल अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस टेलिकम्यूनिकेशन ने बड़ी बात कही है। कंपनी का कहना है कि प्राइस को लेकर इस वक्त बाजार में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। कंपनी का कहना है कि इस वजह से टेलिकॉम सेक्टर पर बड़ा दबाव है। कंपनमी का तो यहां तक कहना है कि टेलिकॉम सेक्टर इस वजह से करीब 1.2 लाख करोड़ रुपये के घाटे में चल रहा है। कहा गया है कि टेलिकॉम सेक्टर में प्राइस वॉर की वजह से ये सेक्टर बुरी तरह बर्बाद हो रहा है। इस वजह से नकदी का संकट लगातार मंडरा रहा है। कंपनी ने साफ इशारा रिलायंस जियो की तरफ किया है। इसके अलावा भी इस बारे में काफी कुछ कहा गया है।
आपको बता दें कि जियो के आने से टेलिकॉम सेक्टर में जबरदस्त स्पर्धा शुरू हो गई थी। जियो फ्री कॉलिंग और फ्री डेटा लेकर आया था, जिस वजह से देशभर की टेलिकॉम कंपनियां सन्न रह गई थी। इसके बाद से ही एक्पर्ट्स का कहना है कि आने वाले वक्त में भारत में जबरदस्त टेलिकॉम वॉर देखने को मिल सकती है। कहा गया है कि टेलिकॉम कंपनियों के ऋण भुगतान, सालाना ब्याज भुगतान, पूंजी व्यय और स्पेक्ट्रम से जुडे़ शुल्क को मिला दिया जाए तो कुल टोटल 1,62,000 करोड़ रुपये बैठता है। इस बीच अनुमान है कि 2017-18 में कंपनियों की शुद्ध आय 43,000 करोड़ रुपये रहेगी। ऐसे में साफ दिख रहा है कि कंपनियों को कितना बड़ा नुकसान होगा। ऐसे में इस घआटे की भरपाई के लिए आम लोगों पर महेंगे टैरिफ प्लान की मार पड़ सकती है। टेलिकॉम सेक्टर की कुल देनदारी 31 मार्च 2017 को 7,75,000 करोड़ रुपये थी। इसलिए कहा जा रहा है कि सबसे पहले रिलायंस जियो ही अपने दाम बढ़ाएगा।
इसके मुताबिक पहली बार इतनी बड़ी गिरावट देखने को मिली है। इसके साथ ही रिलायंस कम्यूनिकेशन का कहना है कि टेलिकॉम सेक्टर के कारोबार में साल 2017-18 में 25,000 करोड़ रुपये और कमी आएगी। आपको यहां ये भी बता दें कि अनिल अंबानी की कंपनी भयंकर कर्ज के बोझ तले दबी है। इस वजह से कंपनी ने टेलिकॉम सेक्टर को लेकर ये बड़ी भविष्यवाणी की है। देखा भी जा रहा है कि इस वक्त सभी टेलिकॉम कंपनियों के बीच एक प्राइस वॉर चल रही है। इस वजह से भारत में मोबाइल प्लान काफी सस्ते हो गए। लेकिन आने वाले वक्त में कंपनियों को खुद को घाटे से उबारना है। आसे में महंगाई की एक और मार आम आदमी पर पड़ने वाली है। एक्सपर्ट्स का तो यहां तक कहना है कि अब कंपनियां इसके लिए नया प्लान तैयार कर रही हैं। आपस में बातचीत कर कंपनियां जल्द ही मार्केट में नए प्लान्स ला सकती हैं, जिनकी कीमत काफी महंगी होगी।