उत्तराखंड: पहली ही बारिश में बह गई नैनीताल की ये महत्वपूर्ण सड़क, कई गांवों से संपर्क कटा
nainital landslide मॉनसून की पहली बारिश में बह गई नैनीताल की ये महत्वपूर्ण सड़क, कई गांवों से कटा संपर्क
Jun 27 2023 2:10PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बरसात शुरू होते ही लोगों की मुसीबतें बढ़नी शुरू हो गई हैं। इस बीच नैनीताल से एक बड़ी खबर आ रही है।
Landslide at Kilbury Pangot Road Nainital
नैनीताल के पॉलिटेक्निक के पास किलबरी, पंगोट रोड में बारिश के चलते भूस्खलन हुआ है। इस वजह से किलबरी, पंगोट, सौड़ बगड़ समेत आधा दर्जन से अधिक गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है। वैसे ही नैनीताल में पानी की किल्लत चल रही है और खबर मिली है कि इस भूस्खलन की वजह से पेयजल लाइन भी टूट गई हैं। क्षेत्रीय सभासद भगवत रावत ने मीडिया को बताया कि बीते लंबे समय से नैनीताल की सड़कों में दरार पड़ रही थी। कई जगहें ऐसी हैं, जहां सड़कों की बुनियाद पूरी तरह से खत्म हो चुकी थी। आगे पढ़िए
Nainital landslide and rain
कई बार लोक निर्माण विभाग समेत प्रशासन के अधिकारियों को सड़कों के बारे में अवगत कराया गया लेकिन किसी ने भी ध्यान नहीं दिया। अब हल्की सी बारिश शुरू होते ही ग्रामीण क्षेत्रों को शहर से जोड़ने वाली एकमात्र मुख्य सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। जाहिर है कि इस भूस्खलन की वजह से हजारों लोगों के जीवन पर असर पड़ेगा। भूस्खलन के दौरान जो गाड़ियों रोड के दोनों तरफ फंस गई थी, वो भी अपनी जान हथेली पर रखकर सड़क पार करने को मजबूर हो गए। जिस समय सड़क पर भूस्खलन हुआ, उस दौरान कई लोग फसल और दूध लेकर शहर आ रहे थे। गनीमत रही कि कोई वाहन इस दौरान दुर्घटना का शिकार नहीं हुआ।