image: navjot singh sidhu son engagement rishikesh

ऋषिकेश में नवजोत सिंह सिद्धू ने दी खुशखबरी, बेटे की हुई सगाई, जानिए कौन हैं बहू

कांग्रेस नेता नवोजत सिंह सिद्धू और उनका पूरा परिवार मां गंगा का आशीर्वाद लेने के लिए ऋषिकेश पहुंचा था।
Jun 28 2023 3:37PM, Writer:कोमल नेगी

पूर्व क्रिकेटर व पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के घर जल्द ही नई बहू की एंट्री होने वाली है।

Navjot Singh Sidhu family in rishikesh

उनके बेटे करण सिद्धू की सगाई हो गई है। सिद्धू ने ट्वीट कर यह खुशखबरी लोगों के साथ साझा की। उन्होंने अपनी होने वाली बहू की तस्वीरें साझा करते हुए, उनके बारे में सभी को बताया। यह तस्वीरें ऋषिकेश की हैं। जहां सिद्धू और उनका पूरा परिवार मां गंगा का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचा था। तस्वीरों में सिद्धू अपनी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू, बेटी राबिया सिद्धू, बेटे करण सिद्धू और इनायत रंधावा के साथ नजर आए। सिद्धू अपने परिवार संग 25 जून की रात ऋषिकेश पहुंचे, मंगलवार को वो यहां से वापस लौट गए।

Navjot Singh Sidhu daughter in law Inayat Randhawa

अपने ट्विटर हैंडल पर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने लिखा कि ‘बेटा अपनी प्यारी मां की सबसे बड़ी इच्छा का सम्मान करता है। इस शुभ दुर्गा-अष्टमी के दिन मां गंगा की गोद में, एक नई शुरुआत, हमारी होने वाली बहू इनायत रंधावा से मिलिए।’ सिद्धू ने बताया कि उनके बेटे ने अपनी मां की इच्छा को पूरा किया और गंगा नदी के तट पर अपनी मंगेतर को 'प्रॉमिस बैंड' बांधा। लोग उन्हें इस खुशी के मौके पर बधाइयां दे रहे हैं। बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर कैंसर से जूझ रही हैं। उनकी कीमोथैरेपी हो रही है। नवजोत सिंह सिद्धू एक माह के भीतर दूसरी बार ऋषिकेश आए हैं। इससे पहले वो 29 मई को भी ऋषिकेश आए थे। इस दौरान उन्होंने आसपास के क्षेत्र में घूमने के साथ राफ्टिंग भी की थी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home