उत्तराखंड के 8 जिलों में अगले दिन जमकर होगी बारिश, बिजली गिरने और भूस्खलन का भी डर
Weather alert in uttarakhand आज भी प्रदेश के अधिकांश इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है। इसी को मद्देनजर रखते हुए मौसम विभाग ने बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
Jun 29 2023 12:58PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
उत्तराखंड में मौसम ने अचानक ही करवट बदल ली है और उत्तराखंड के लगभग सभी हिस्सों में मूसलाधार बरसात से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
Uttarakhand Weather Forecast
आज भी प्रदेश के अधिकांश इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है। इसी को मद्देनजर रखते हुए मौसम विभाग ने बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं अगले तीन दिन दो जुलाई तक लगातार भारी बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया गया। बता दें कि प्रदेश में पिछले एक हफ्ते से लगातार बारिश हो रही है। बारिश का यह क्रम अगले दो जुलाई तक भी जारी रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक बृहस्पतिवार को देहरादून सहित नैनीताल, चंपावत, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में भारी से भारी बारिश हो सकती है। आगे पढ़िए
Weather alert in uttarakhand
बारिश के साथ ही तेज हवाएं चलने की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई हैं। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह बताया कि अगले तीन दिन भी देहरादून सहित गढ़वाल और कुमाऊं के जनपदों में भारी बारिश हो सकती है। बिजली कड़कने के साथ तेज आंधी-तूफान की भी आशंका है। कुल मिलाकर उत्तराखंड के निवासियों को आने वाले कुछ दिन तक मौसम से राहत नहीं मिलेगी और बरसात का क्रम जारी रहेगा। ऐसे में मौसम विभाग में लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। मौसम विभाग का कहना है कि चार धाम जाने वाले यात्रियों को अति सावधानी बरतने की जरूरत है। क्योंकि चार धाम में इस वक्त मौसम संवेदनशील हो रखा है और यात्रा के लिहाज से यह मौसम ठीक नहीं है। ऐसे में मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने लोगों से चार धाम यात्रा के वक्त सावधान रहने की अपील की है।