image: Haridwar police recovered 6 month old baby from Delhi

उत्तराखंड पुलिस का शानदार काम, मां की गोद से गायब हुए बच्चे को दिल्ली से ढूंढकर लाई

हरिद्वार पुलिस ने महज 13 दिन के भीतर नाबालिग के अपहरण का पर्दाफाश कर आरोपियों को धर दबोचा।
Jul 3 2023 2:35PM, Writer:कोमल नेगी

हरिद्वार पुलिस ने शानदार काम करते हुए एक मां को उसकी खोई हुई खुशियां लौटा दीं।

Haridwar police recovered baby from Delhi

पुलिस मां की गोद से चोरी हुए मासूम को ढूंढ लाई, और बच्चे को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। खोए हुए बच्चे को वापस पाकर माता-पिता निहाल हो गए। वो पुलिस की तारीफ करते नहीं थक रहे। हरिद्वार पुलिस ने महज 13 दिन के भीतर नाबालिग के अपहरण का पर्दाफाश कर आरोपियों को धर दबोचा। इस तरह 06 महीने के अभिजीत को एक बार फिर मां की गोद मिल गई। रोड़ीबेलवाला चौकी क्षेत्र में गाजियाबाद के परिवार का बच्चा चोरी होने के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए दिल्ली के एक दंपती को गिरफ्तार किया है। संतान न होने से परेशान दंपती बच्चा चोरी कर अपने साथ ले गए थे। आगे पढ़िए

Haridwar police found lost child

नगर कोतवाली पुलिस और सीआईयू की टीम ने दिल्ली से मासूम को सकुशल बरामद करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी प्रसून निवासी गांव गोयला दिल्ली और उसकी पत्नी प्रीति की इस मामले में गिरफ्तारी हुई है। दोनों संतान चाहते थे, इसलिए उन्होंने बच्चे को चोरी किया था। 17 जून की मध्य रात्रि में जब बच्चे का परिवार सो रहा था, तब आरोपी बच्चे को चोरी कर अपने साथ दिल्ली ले गए थे। 13 दिन की मेहनत के बाद हरिद्वार पुलिस बच्चे को ढूंढ लाई। बच्चे को वापस पाकर परिवार की आंखों में खुशी के आंसू छलक उठे। बता दें कि एसएसपी अजय सिंह के नेतृत्व में काम कर रही हरिद्वार पुलिस ने बीते छह महीने में बच्चा चोरी के 4 मामलों का खुलासा करने में सफलता पाई है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home