image: Car fell into a ditch in Chakrata

उत्तराखंड में भीषण हादसा, खाई में समाई पर्यटकों की कार, 1 मौत, 4 घायल

चकराता में दुखद हादसा, खाई में समाई देहरादून से आए पर्यटकों की कार, एक की मौत, चार घायल..पढ़िए पूरी खबर
Jul 3 2023 3:52PM, Writer:कोमल नेगी

उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है। आये दिन हादसों की बुरी खबरें आती रहती हैं।

Chakrata car accident

ओवरस्पीडिंग, ओवरलोडिंग और लापरवाही से वाहन चलाने का ही नतीजा है कि लोग लगातार वाहन हादसों का शिकार हो रहे हैं और अपनी जान गवा रहे हैं। अब राजधानी से चकराता घूमने आए पर्यटकों की एक स्विफ्ट कार लोखंडी से आगे देववन के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर हड़कंप मच गया और स्थानीय लोगों का जमावड़ा इकट्ठा हो गया। लोगों ने तुरंत ही पुलिस को मामले की सूचना दी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर घायलों को खाई से बाहर निकाला और तुरंत ही अस्पताल भेजा गया जहां पर एक युवक की मृत्यु हो गई है जबकि अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। आगे पढ़िए

Car fell into a ditch in Chakrata

खबर शनिवार देर शाम की है। कार में देहरादून निवासी विनय कश्यप पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी खुडबुड़ा मोहल्ला देहरादून, आयुष कंसल निवासी माता मंदिर देहरादून, यमन साहनी निवासी डालनवाला देहरादून, आदित्य निवासी राजीव नगर देहरादून व वासु साहनी निवासी डालनवाला देहरादून सवार थे। सभी दोस्त चकराता से घूम कर वापस आ रहे थे कि तभी उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। जिसमें निवासी विनय कश्यप पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी खुडबुड़ा मोहल्ला देहरादून की मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पुलिस को मिली तो राजस्व पुलिस और एसडीआरएफ की टीम देर शाम को मौके पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मदद से 200 मीटर नीचे खाई में उतर कर घायलों को किसी तरह बाहर निकाला और उपचार के लिए चकराता अस्पताल पहुंचाया। जहां से घायलों को हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया गया। इस मामले में राजस्व निरीक्षक राजेंद्र सिंह ने बताया कि कार हादसे में मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। हादसे के बाद से मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home