image: Child dies due to drowning in water tank in Uttarkashi

गढ़वाल से दुखद खबर, पानी की टंकी में डूबने से 6 साल के बच्चे की मौत

उत्तरकाशी के नगर पालिका क्षेत्र के सूलीठांग में बड़ा हादसा हो गया। यहां एक 6 वर्षीय बच्चे की पानी की हौज (टंकी) में डूबने से मौत हो गई।
Jul 3 2023 6:50PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

उत्तरकाशी के नगर पालिका क्षेत्र के सूलीठांग में बड़ा हादसा हो गया। यहां एक 6 वर्षीय बच्चे की पानी की हौज (टंकी) में डूबने से मौत हो गई।

Uttarkashi Sulithang Child Death

हादसा तब हुआ जब मासूम अपने दोस्तों के साथ खेलने गया था। जब करीब एक घंटे तक मासूम घर नहीं लौटा तो उसके बाद उसके घर वालों ने छानबीन शुरू की। खोजबीन के दौरान बच्चा हौज में डूबा मिला। बच्चे को बेहोश देख परिजनों के होश उड़ गए। बच्चे को तुरंत परिजन अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। मिली गई जानकारी के मुताबिक, रविवार शाम को उत्तरकाशी के सुलिठांग में 6 वर्ष का मासूम आरुष चौहान पुत्र आशीष चौहान दोस्तों के साथ खेलने के लिए घर से बाहर निकला।

Aarush Chauhan Death Sulithang

खेलते हुए वह पड़ोस में निर्माणाधीन मकान के समीप बने हौज में गिर गया। काफी देर तक बच्चा घर नहीं लौटा तो परिजनों ने बच्चे की खोजबीन शुरू की। खोजबीन में पता लगा कि मासूम घर के समीप पानी के हौज में गिर गया है। मौके पर पहुंचे परिजनों ने आरुष को सीएचसी चिन्यालीसौड़ पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक आयुष के पिता मसूरी में किसी होटल में काम करते हैं। एक माह पूर्व ही मासूम का एडमिशन चिन्यालीसौड़ स्थित स्कूल में करवाया गया था। आरुष अपनी मां और बहन के साथ सुलीठांग में किराए के मकान पर रहता था। घटना के बाद मासूम की मां का रो-रोकर बुरा हाल है और परिजनों में शोक की लहर छा गई है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home