चिन्यालीसौड़ में भीषण हादसा, गहरी खाई में गिरी कार, मां बेटे की मौत
उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ में धरासू पुल के सामने बड़ेथी से बनचोरा मार्ग पर एक वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया।
Jul 5 2023 10:41AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
अब चिन्यालीसौड़ से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां वाहन दुर्घटना दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक शख्स घायल हुआ है।
Car accident in Chinyalisaur mother son death
बताया जा रहा है कि उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ में धरासू पुल के सामने बड़ेथी से बनचोरा मार्ग पर एक वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया। सूचना मिलने पर SDRF, धरासू पुलिस, 108 एम्बुलेंस टीम मौके पर रवाना हुईं। मौके पर पहुंचे तो देखा कि सेलेरियो कार लगभग 400-500 मीटर नीचे गिरी हैं। दो भाई विकास और भूपेन्द्र अपनी मां पवना देवी के साथ कार में कहीं जा रहे थे। इस बीच धरासू पुल के पास कार 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में पवना देवी और विकास की मौत हो गई। जबकि भूपेन्द्र को इलाज के लिए 108 एम्युलेन्स के माध्यम chc चिन्यालीसौड़ लाया गया।
मृतक का विवरण-
1- श्रीमती पवना देवी पत्नी श्री रुकम सिंह, उम्र लगभग 48 वर्ष, निवासी- ग्राम इंद्रा गांव, चिन्यालीसौड़।
2- नाम विकास सिंह पुत्र रुकम सिंह, उम्र 22 वर्ष, ग्राम इंद्रा, चिन्यालीसौड़।
घायल का विवरण-
1- भूपेन्द्र सिंह पुत्र श्री रुकम सिंह, उम्र 25 वर्ष, ग्राम इंद्रा, चिन्यालीसौड़।