उत्तराखंड: आसमान से गिरी बिजली, बकरियां चराने गए युवक की दर्दनाक मौत
उत्तराखंड के बागेश्वर जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है। यहां आसमानी बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई।
Jul 5 2023 5:40PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
पहाड़ों में बारिश से हालात लगातार बिगड़ रहे हैं।
Boy dies due to thunderstorm in Bageshwar
मौसम विभाग द्वारा हर दिन अलग अलग जिलों के लिए अलर्ट जारी किया जा रहा है। इस बीच कहीं से भूस्खलन, कहीं से बिजली गिरने और कहीं से नदियों का जलस्तर बढ़ने की खबरें आ रही हैं। हमारी आपसे अपील है कि बारिश के दौरान कहीं बाहर जाने से परहेज करें। अब बागेश्वर जिले से एक दुखद खबर सामने रही है। यहां आसमानी बिजली गिरने से एक युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। बागेश्वर के कपकोट तहसील के लीति गांव के रहने वाला रमेश सिंह बकरियां चराने के लिए जंगल गया हुआ था। घटना बीते दिन की बताई जा रही है। इस दौरान आसमान से बिजली गिरी और रमेश सिंह को अपने आगोश में ले लिया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में आसमानी बिजली गिरने से मौत की बात सामने आई है।