image: Royal enfield himalayan new version will launch soon

पहाड़ों के लिए रॉयल एनफील्ड का नया अवतार …धूम मचाएगी नई ‘हिमालयन’ बाइक...

Jun 6 2017 6:02PM, Writer:मीत

रॉयल एनफील्ड के बारे में तो आप अच्छी तरह से जानते होंगे। इस बाइक में भारत में खासतौर से कई रिकॉर्ड्स तैयार किए हैं। लेकिन अब एक बार फिर से ये बाइक धमाल मचाने के लिए तैयार है। इन दिनों ये कंपनी पैरेलल ट्विन इंजन वाली मोटरसाइकल तैयार कर रही है। ये इंजन बेहद ही ताकतवर होता है। बताया जा रहा है कि इस इंजन को ये कंपनी अपनी मशहूर बाइक हिमालयन में फिट करेगी। इसके साथ ही इस बाइक को और ज्यादा ताकतवर बनाया जाएगा। खासकर पहाड़ों पर सफर करने वालों के लिए इस बाइक को तैयार किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि इस बाइक को भारत में 2018 में लॉन्च किया जाएगा। कहा जा रहा है कि इस बाइक को खास तौर पर यूरोप और भारत में तैयार किया जा रहा है। जब ये बाइक तैयार हो जाएगी तो इसे दुनिया के बाकी मुल्कों में एक्सपोर्ट किया जाएगा। अब आपको बताते हैं कि आखिर ऐसी बाइक में ऐसी क्या खूबियां हैं, जिस वजह से ये सबसे अलग खड़ी होती है।

कहा जा रहा है कि इस बाइक में 750 सीसी का पावरफुल इंजन दिया जाएगा। ये इस कंपनी की किसी भी बाइक का सबसे ताकतवर वर्जन होगा। यानी कह सकते हैं कि 2018 में ये कंपनी भारत में सबसे ताकतवर बाइक को उतारने जा रही है। इसके साथ ही एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये कंपनी यहीं नहीं रुकेगी। एक्सपर्ट्स कह रहे हैं कि ये कंपनी अपने बाकी मॉडल्स में भी ताकतवर इंजन देगी। फिलहाल तो ये कहा जा रहा है कि ये बाकी यानी ‘हिमालयन’ कंपनी की दूसरी ऐसी बाइक होगी, जो पैरेलल ट्विन मोड वाले ताकतवर इंजन से लैस होगी। कहा जा रहा है कि साल 2018 में ये कंपनी 90 हजार बाइक्स तैयार करेगी। एक वक्त वो भी था जब भारत में इस कंपनी ने सिर्फ 25 हजार बाइक्स लॉन्च की थी। लेकिन इसके बाद इस बाइक कंपनी ने लगातार भारत में शानदार प्रदर्शन किया। अब पहाड़ों में सफर करने वालों के लिए ये बाइक नए सिरे से हिमालयन बाइक को तैयार कर रही है।

लेकिन आज के वक्त में इस बाइक की दीवानगी लगातार बढ़ती जा रही है। फिलहाल रॉयल एनफील्ड हिमालयन बाइक में 411सीसी का सिंगल सिलिंडर इंजन फिट किया गया है। ये इंजन 24.5 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। इसके साथ ही ये इंजन 32 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। लेकिन अब कहा जा रहा है कि पैरेलल ट्विन मोड इंजन लग जाने से इसकी पावर बढ़ जाएगी। इसके साथ ही इसके इंजन की ताकत 750 सीसी हो जाएगी। कहा जा रहा है कि Royal Enfield Continental GT ट्विन सिलिंडर बाइक 2017 के इटली मोटरसाइकल शो लॉन्च की जा सकती है। इसके अलावा इसकी हिमालयन बाइक को भारत में 2018 को लॉन्च किया जाना है। कुल मिलाकर कहें तो आने वाले वक्त में ये कंपनी ऐसी बाइक लॉन्च करेगी, जिस पर सवार होकर पहाड़ों का सफर करने का अलग ही अंदाज नजर आएगा। देखते हैं लोग इस बाइक को आने वाले वक्त में कितना पसंद करते हैं।


  • MORE UTTARAKHAND NEWS

View More Latest Uttarakhand News
  • TRENDING IN UTTARAKHAND

View More Trending News
  • More News...

News Home