image: Nainital heavy rain forecast schools holiday declares

कल उत्तराखंड के इस जिले में स्कूलों की छुट्टी, भारी बारिश की चेतावनी देखकर लिया गया फैसला

नैनीताल जिले के सभी स्कूलों में 7 जुलाई को अवकाश घोषित कर दिया गया है। नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है।
Jul 6 2023 3:31PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

मौसम विभाग द्वारा उत्तराखंड में दस जुलाई तक भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में नैनीताल जिले के सभी स्कूलों में 7 जुलाई को अवकाश घोषित कर दिया गया है।

Schools will remain close in nainital on 7th July

नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है। मौसम विभाग के द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार नैनीताल जिले में 6 जुलाई से 10 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। खासतौर पर 7 जुलाई को स्थिति बिगड़ भी सकती है। नदियों,नालों, गधेरों मेें तेज जलप्रवाह की सम्भावना को देखते हुये नैनीताल डीएम वंदना ने सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों में 1 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनवाडी केन्द्रों में 7 जुलाई को एक दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने के आदेश पारित किये हैं। इसके अलावा प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक एवं समस्त कार्मिक निर्धारित समयानुसार अपने-अपने विद्यालयों, कार्यालयोें में उपस्थित रहेंगे।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home